Loading election data...

Giridih News:आवासीय विद्यालय अजीडीह के बच्चों ने किया पौधरोपण

Giridih News:नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय अजीडीह गिरिडीह में प्राकृतिक का संवर्धन व संरक्षण को ध्यान में रखते हुए ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत शुक्रवार को पौधरोपण किया गया. बच्चों ने फलदार, छायादार व औषधी पौधे लगाये.

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 10:32 PM

गिरिडीह.

नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय अजीडीह गिरिडीह में प्राकृतिक का संवर्धन व संरक्षण को ध्यान में रखते हुए ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत शुक्रवार को पौधरोपण किया गया. बच्चों ने फलदार, छायादार व औषधी पौधे लगाये. वर्तमान समय में पेड़-पौधे, घास-फूस, फल-फूल के सामान्य गुणों की जानकारी शिक्षा करने के साथ देने पर बल दिया गया. पर्यावरण के सबसे मजबूत अंग हरे-भरे वन का कोई ऐसा भाग नहीं जो उपयोगी ना हो, चाहे वह तिनका ही क्यों ना हो. आज के समय में पेड़ों को काटकर गगनचुंबी इमारतें बनायी जा रही हैं. नदियों के पानी का बहाव रोका जा रहा है. पेड़-पौधों की कटाई से पहाड़ों के अस्तित्व पर प्रश्नचिह्न खड़ा हो रहा है. इसका बड़ा कारण बच्चों को पर्यावरण को सुरक्षित रखने की जानकारी नहीं देना है. अभियान में विद्यालय के सभी शिक्षक व छात्रों ने बढ़-चढ़कर योगदान दिया. मौके पर वॉर्डन संजीत कुमार, नीलकंठ डॉ गौतम कुमार, दिनेश प्रसाद वर्मा, रवि कुमार, विनय, अंकिता आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version