गिरिडीह : कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से कॉन्सेप्ट ट्यूटोरियल्स की ओर से मंगलवार को ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. क्लास फोर से टेन के विद्यार्थियों को अलग-अलग वर्गों में बांटकर प्रतियोगिता आयोजित की गयी. जिसमें 100 से अधिक बच्चों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका गिरिडीह के संदीप और कलाकृति संस्था पटना की प्रियंका पूजा ने निभायी.
प्रतियोगिता में क्लास फोर में श्रेयांश ने प्रथम, हसन नवाज ने द्वितीय और श्रेयांशु, समर व ऋषभ ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया. क्लास फाइव में अभिनव गुप्ता ने प्रथम, साइमा ने द्वितीय और आदित्य रंजन, सृजन आनंद व आदित्य नारायण ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया. क्लास सिक्स में तन्मय वर्मा ने प्रथम, सोनाक्षी ने द्वितीय और स्मृति ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. क्लास सेवन में नैनी निधि ने प्रथम, दिव्यांशु ने द्वितीय और अंशुल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया.
क्लास एइट में वंशिका जैन ने प्रथम, अभिराज शर्मा ने द्वितीय और सुमित ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. क्लास नाइन में अर्पिता ने प्रथम, मानसी ने द्वितीय और आंचल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. क्लास टेन में अनीषा ठाकुर पहले स्थान, श्रेया दूसरे स्थान तथा खुशी व श्रेया गोहिल संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रही. कॉन्सेप्ट ट्यूटोरियल्स के निदेशक रोहित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन से बच्चों की छिपी प्रतिभा निखर कर सामने आती है. उन्होंने बताया कि विजेताओं को इंस्टीट्यूट खुलने पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा.