Giridih News :पल्स पोलियो अभियान की सफलता को ले बच्चों ने निकाली रैली
जिला स्वास्थ्य समिति के निर्देश व पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सरिया अशोक कुमार के आदेशानुसार शनिवार को सरिया प्रखंड क्षेत्र के सरकारी तथा निजी विद्यालयों से पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान के तहत रैली निकाली.
जिला स्वास्थ्य समिति के निर्देश व पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सरिया अशोक कुमार के आदेशानुसार शनिवार को सरिया प्रखंड क्षेत्र के सरकारी तथा निजी विद्यालयों से पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान के तहत रैली निकाली. बच्चे अपने पोषक क्षेत्र का भ्रमण कर वापस विद्यालय पहुंचे. बताया गया कि पोलियो एक ऐसी खतरनाक बीमारी है, जिसका सबसे ज्यादा असर बच्चों पर पड़ता है. यह बीमारी बच्चों को दिव्यांग बना देती है. इससे बच्चों का शारीरिक विकास रुक जाता है. इससे बचने के लिए पोलियो का ड्रॉप आवश्यक रूप से पिलाने की अपील की गयी. बच्चों ने नारा लगाकर लोगों को जागरूक किया. निवेदन किया कि आठ से 10 दिसंबर तक चलने वाले पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान में 0 से 5 वर्ष के बच्चों को आवश्यक रूप से पोलियो को ड्रॉप पिलाएं. संत मंरी पब्लिक स्कूल के बच्चों की रैली विद्यालय परिसर से निकल कर सरिया के बागोडीह मोड़ तक पहुंची. बच्चे हाथ में शक्ति लिए दो बूंद दवा, पोलियो हवा, अब हमने ठाना है, पोलियो दूर भगाना है, जब आये पोलियो की बारी, माता-पिता की ये जिम्मेदारी, हम हैं पोलियो के सिपाही, अब ना होंगे पोलियो से तबाही आदि नारे लगाए चल रहे थे. अभियान में विद्यालय के निदेशक पीयूष कुमार सिंह, प्राचार्य दिनेश चंद्र यादव, रंजीत मिश्रा, दिनेश यादव, मुकेश कुमार, जितेंद्र पांडेय, प्रभंजन कुमार, राजकुमार यादव, छात्र कौशल मोदी, सोनम मंडल, चंदन प्रसाद, उज्ज्वल गुप्ता, निरंजन पासवान, माही सिंह आदि शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है