डेंगू दिवस पर बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली
राष्ट्रीय डेंगू दिवस के मौके पर गावां प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सलैयाटांड़ के छात्रों ने गुरुवार को विद्यालय से रैली निकाल कर लोगों को स्वच्छता का महत्व बताया.
गावां. राष्ट्रीय डेंगू दिवस के मौके पर गावां प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सलैयाटांड़ के छात्रों ने गुरुवार को विद्यालय से रैली निकाल कर लोगों को स्वच्छता का महत्व बताया. साथ ही साथ उन्हें डेंगू रोग के लक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. संचालन करते हुए एमपीडब्ल्यू अनिल कुमार ने बताया कि एडिस मच्छर के काटने से डेंगू होता है. यह मच्छर दिन में काटता है और स्थिर एवं साफ पानी में पनपता है. तेज बुखार, बदन, सिर, जोड़ों व आंखों के पीछे दर्द हो, तो सतर्क हो जायें. त्वचा पर लाल धब्बे या चकते का निशान, नाक-मसूढ़ों से या उल्टी के साथ रक्त स्राव होना डेंगू के लक्षण हैं. बताया कि दिन में भी सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें. मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन यादव समेत अन्य शिक्षक व छात्र मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है