10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मिला सम्मान

मैट्रिक परीक्षा 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मंगलवार को पीएनडी जैन उच्च विद्यालय विद्यालय प्रांगण में प्रतिभा को सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

मैट्रिक परीक्षा 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मंगलवार को पीएनडी जैन उच्च विद्यालय विद्यालय प्रांगण में प्रतिभा को सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महिला-बाल विकास व सामाजिक सुरक्षा मंत्री बेबी देवी मौजूद थीं. उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं शिक्षा के क्षेत्र में आने वाली परेशानियों के प्रति हमेशा प्रतिबद्ध हूं. बच्चों से उन्होंने अपनी समस्या उनसे साझा करने को कहा. इस दौरान एसडीएम, भूमि उप समाहर्ता, धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष ताराचंद जैन, अशोक कुमार जैन, राजेश जैन आदि ने भी समारोह को संबोधित किया. प्रधानाध्यापक सुनील कुमार जैन ने स्कूल के प्रतिवेदन को प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की उपलब्धियां गिनायीं. कहा कि 2016 में श्याम कुमार सिंह व सुनील कुमार जैन और 2020 में विज्ञान शिक्षक देवेश कुमार को जिले का सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार मिल चुका है. शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम के साथ 80 परीक्षार्थियों ने 80 फीसदी या उससे अधिक अंक प्राप्त किये. इन्हें प्रशस्ति पत्र, मेडल और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में एसडीएम डुमरी शहजाद परवेज, एलआरडीसी जीतराय मुर्मू, धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष झारखंड सरकार ताराचंद जैन, प्रमुख उषा देवी, मुखिया दक्षिणी सीताराम तुरी, मुखिया इसरी उत्तरी रीना देवी, मुखिया रांगामाटी जागेश्वर यादव, पूर्व प्रमुख यशोदा देवी, अर्जुन साव, लालमणि साव, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अभय कुमार जैन, सहायक सचिव अशोक कुमार जैन, सदस्य राजेश जैन सेठी, प्रधानाध्यापक सुनील कुमार जैन, सीमा जैन, अनिता जैन, संगीता जैन, प्रमोद कुमार यादव, देवेश कुमार देव, रजत जैन, सुब्रत सामंता, रूपलाल प्रसाद मंडल, दयानंद कुमार, विवेक जैन, वैभव रानी, संजीव कुमार जैन, पूर्व मुखिया अजीत कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें