Giridih News: सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में मना बाल दिवस

Giridih News: जवाहर लाल नेहरू के संबंध में जानकारी दी. कहा कि उन्हें बच्चों से विशेष प्रेम था. उनके देहांत के बाद उनके जन्मदिन 14 नवंबर को बाल दिवस यानी चिल्ड्रन डे के रूप में मनाने की घोषणा की गयी. प्राचार्या ममता शर्मा ने अपने संबोधन में नेहरूजी के जीवन पर प्रकाश डाला.

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 11:49 PM
an image

सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में गुरुवार को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती बाल दिवस के रूप में धूमधाम से मनायी गयी. विद्यालय के ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षकों ने मॉर्निंग असेंबली से की. शिक्षकों ने बारी-बारी से न्यूज, थॉट ऑफ द डे, प्लेज आदि प्रस्तुत किया. मुख्य अतिथि विद्यालय की डिप्टी डायरेक्टर रमनप्रीत कौर थीं. श्रीमती कौर, प्राचार्य ममता शर्मा व उप प्राचार्य सूरज कुमार लाला ने संस्कृत शिक्षक अवधेश पाठक के मंत्रोच्चार के साथ दीप प्रज्ज्वलित किया व चाचा नेहरू के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. मुख्य अतिथि ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और बच्चों को बाल दिवस की बधाई दी. जवाहर लाल नेहरू के संबंध में जानकारी दी. कहा कि उन्हें ॉबच्चों से विशेष प्रेम था. उनके देहांत के बाद उनके जन्मदिन 14 नवंबर को बाल दिवस यानी चिल्ड्रन डे के रूप में मनाने की घोषणा की गयी. प्राचार्या ममता शर्मा ने अपने संबोधन में नेहरूजी के जीवन पर प्रकाश डाला. कहा कि उनका मानना था कि बच्चे देश के भविष्य हैं. विद्यालय के शिक्षकों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. हिंदीशिक्षक चंद्रशेखर, गणित शिक्षक आकाश बनर्जी ने भी संबोधित किया. नृत्य शिक्षक ने अपनी प्रस्तुति से विद्यार्थियों का मन मोह लिया. मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक व छात्र -छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version