देवरी : प्रखंड की चहाल पंचायत के खोटो गांव के नीचे टोला में लगा चापाकल खराब हो जाने से ग्रामीणों के सामने पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी है. चापाकल गत दस माह से खराब पड़ा है. पेयजल संकट से त्रस्त ग्रामीणों ने पेयजल व स्वच्छता विभाग से मरम्मती करवाकर चापाकल को दुरुस्त कराने की मांग की है.
ग्रामीण हीरालाल बेसरा, रतु बेसरा, शिबू बेसरा, लखीम बासके, बबलू कुमार साव, बुधन किस्कू, कान्हू बास्के, छोटन बास्के आदि ने बताया कि नीचे टोला में एक अन्य चापाकल में पर्याप्त संख्या में पाइप नहीं लगे होने से पर्याप्त जलापूर्ति नहीं हो पाती है. परेशानी की सूचना अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को दिये जाने के बाद भी चापाकल की मरम्मती नहीं हो पायी.