Giridih News: चार माह से चौकीदारों को नहीं मिल रहा वेतन, डीसी से पहल की मांग
Giridih News: धनवार के परसन ओपी और घोड़थंभा ओपी में कार्यरत चौकीदारों को पिछले चार माह से वेतन नहीं मिला है. इस बाबत गुरुवार को चौकीदारों ने गिरिडीह उपायुक्त को आवेदन प्रेषित कर उचित व त्वरित पहल करने का अनुरोध किया है.
आवेदन में कहा कि वेतन नहीं मिलने से वे आर्थिक संकट झेल रहे हैं. खाने-पीने की समस्या उत्पन्न हो गयी है. फीस नहीं दे पाने के कारण उनके बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. चौकीदारों ने डीसी से उचित पहल करने का आग्रह किया है. बताया कि चौकीदारों को वर्दी भत्ता एसीपी/एमएसीपी का लाभ भी नहीं दिया जा रहा है. आवेदन की प्रति पुलिस अधीक्षक गिरिडीह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खोरीमहुआ व अनुमंडल दंडाधिकारी खोरीमहुआ को भी प्रेषित किया गया है. आवेदन में भुनेश्वर महतो, चमरू राम, प्रकाश दास, राजू राय, जागेश्वर राय, शिव शंकर दास, दिनेश पासवान, सीटू राम दुसाध, गणेश राम आदि का हस्ताक्षर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है