Giridih News :क्रिसमस की तैयारी में जुटा मसीही समाज
Giridih News :प्रभु यीशु के जन्म दिवस यानी क्रिसमस को ले मसीही समुदाय के लोग तैयारी में जुट गये हैं. जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों में अवस्थित गिरजाघरों का रंग रोगन कर इसे करीने से सजाया जा रहा है. मसीही समुदाय के लोग गिरजाघरों समेत अपने घरों में चमकीला तारा, चरनी व क्रिसमस ट्री लगाकर प्रभु यीशु के जन्मदिन की खुशियां मनाने को लेकर काफी उत्साहित हैं.
क्रिसमस ट्री, सांता क्लॉज के ड्रेस समेत अन्य खरीदारी में जुटे लोग
गिरजाघरों में चरनी के निर्माण में जुटे मसीही
प्रभु यीशु के जन्म दिवस यानी क्रिसमस को ले मसीही समुदाय के लोग तैयारी में जुट गये हैं. जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों में अवस्थित गिरजाघरों का रंग रोगन कर इसे करीने से सजाया जा रहा है. मसीही समुदाय के लोग गिरजाघरों समेत अपने घरों में चमकीला तारा, चरनी व क्रिसमस ट्री लगाकर प्रभु यीशु के जन्मदिन की खुशियां मनाने को लेकर काफी उत्साहित हैं. शहर के पचंबा, बरगंडा, स्टेशन रोड, कोलडीहा, अलकापुरी, शीतलपुर समेत महेशमुंडा, खोरीमहुआ, तिलैबनी, अलयटांड़, ताराटांड़, जमुआ के टीका मगहा, देवरी, तिसरी, बेंगाबाद सरीखे इलाके में स्थित गिरजाघरों व आसपास के ईसाई बहुल गांवों में क्रिसमस को ले व्यापक तैयारी की जा रही है.इधर क्रिसमस को ले बाजार में भी भारी चहल पहल दिख रही है. मसीही समुदाय के लोग नए कपड़े, सांता क्लॉज का ड्रेस, कृत्रिम चरनी व क्रिसमस ट्री व अन्य सजावट के समान की खरीदारी में जुटे हैं.निर्मला बालिका उवि की सिस्टर ने बीडीओ-सीओ को भेंट किया क्रिसमस केक
क्रिसमस के पूर्व क्रिसमस गैदरिंग व क्रिसमस केक के आदान प्रदान का दौर शुरू हो गया है. इसी कड़ी में शुक्रवार को निर्मला बालिका उवि महेशमुंडा की प्रधानाध्यापिका सिस्टर मारिया गोरैती ब्लॉक पहुंचीं और बीडीओ निसात अंजुम व सीओ मो हुसैन को क्रिसमस केक भेंट कर क्रिसमस की अग्रिम शुभकानाएं दी और क्रिसमस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने का भी आमंत्रण दिया.ख्रीस्त राजा चर्च में क्रिसमस गेदरिंग का आयोजन, पहुंचे नगर विकास व आवास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू
शुक्रवार की शाम शहर के बोड़ा स्थित ख्रीस्त राजा चर्च में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. क्रिसमस गैदरिंग में बतौर मुख्य अतिथि राज्य के नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू शरीक हुए. इस दौरान उन्होंने सभी को क्रिसमस की अग्रिम शुभकामाएं दी. मौके पर फादर जॉकिम जैकब, फादर स्टीफन, फादर अगस्तीन, फादर मसीह, फादर बिसेंट, फादर मसीचरण, फादर दानियल, फादर मॉरिस, फादर जॉन, फादर जेम्स, फादर सुनील, फादर संतोष्ज्ञ, फादर मसी दास समेत कई मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है