हर हर महादेव से गूंज उठे शहर और गांव
सावन की दूसरी सोमवारी पर सुबह से ही लोग पूजा-अर्चना करने के लिए शिव मंदिर पहुंचने लगे. बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि का कामना की. इस दौरान मंदिर परिसर हर हर महादेव और बोल बम के जयकारा से शहर और गांव गूंज उठे.
सावन की दूसरी सोमवारी को जिले के विभिन्न शिवालयों में आस्था का सैलाब उमड़ा. सुबह से ही लोग पूजा अर्चना करने के लिए शिव मंदिर पहुंचने लगे. बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि का कामना की. इस दौरान मंदिर परिसर हर हर महादेव और बोल बम के जयकारा से शहर और गांव गूंज उठे. पूजा अर्चना व जलाभिषेक के लिए सुबह से लेकर देर शाम तक मंदिरों में भीड़ लगी रही. गिरिडीह मुख्यालय से आठ किमी की दूरी पर स्थित बाबा दुखहरण नाथ मंदिर में सुबह चार बजे से ही श्रद्धालु पहुंचने लगे. पंक्तिबद्ध होकर श्रद्धालु जलाभिषेक किया. भगवान भोलेनाथ बाद भक्त मां पार्वती, भगवान गणेश समेत अन्य देवी-देवताओं की पूजा की. इधर, गिरिडीह शहरी क्षेत्र के विश्वनाथ मंदिर, बड़ा चौक शिव मंदिर, पटेल नगर, बरमसिया, नर्मदाधाम पचंबा, बक्शीडीह, बाभनटोली समेत अन्य शिवालयों में पूजा के लिए भक्तों की भीड़ लगी रही. मुफस्सिल क्षेत्र के कोपा, भूतनाथ मंदिर, पपरवाटांड़ समेत अन्य मंदिरों में भी लोगों ने पूजा अर्चना की. शाम को शिवालयों में शृंगार पूजा भी की गयी.
झारखंडधाम में लगा रहा श्रद्धालुओं का तांता
झारखंडधाम. झाखंडधाम में सावन की दूसरी सोमवारी को जलार्पण व पूजा अर्चना को ले शिवभक्तों का तांता लगा रहा. सुबह तीन बजे से ही यहां भक्तों की कतार लगने लगी. सुबह से शाम तक यहां करीब 10 हजार श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया. शांति व सुरक्षा के लिए मंदिर परिसर व आसपास 150 पुलिसकर्मियों की तैनात किया गया है. वहीं मुख्य मंदिर के गर्भगृह, पार्वती मंदिर के बाहर और भीतर, मंदिर परिसर पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही थी. इसके अलावा मंदिर जाने के सभी रास्ते में 200 मीटर की दूरी पर बैरिकेडिंग की गयी थी. पुलिस जवानों के साथ इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह, सीओ संजय पांडेय, हीरोडीह थाना प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल, जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार, परसन ओपी प्रभारी मनोज कुमार तैनात थे. सुरक्षा व्यवस्था पर मुखिया आशुतोष वर्मा, पंसस मनोज पंडा, झारखंडधाम पर्यटन केंद्र के मुख्य व्यवस्थापक राहुल पंजा ने खुशी जतायी.शिव मंदिरों में लगी भक्तों की कतार
सावन की दूसरी सोमवार को सरिया प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. रात 1:30 बजे से ही श्रद्धालुओं मंदिर पहुंचने लगे. भक्ति भाव से लोगों ने विभिन्न जलाशयों में स्नान कर भगवान भोलेनाथ की पूजा कर क्षेत्र में सुख शांति की कामना की. सरिया प्रखंड क्षेत्र के तपस्वी मौनी बाबा राजदहधाम, सरिया शिवशक्ति धाम, सदाशिवधाम, शिव मंदिर मोकामो, शिव मंदिर ठाकुरबाड़ी, बलीडीह, बागोडीह, पावापुर, धोवारी, अमनारी सहित विभिन्न गांव स्थित शिव मंदिरों में लोगों ने श्रद्धापूर्वक भगवान शिव का अभिषेक किया. बताया जाता है कि सावन मास की सोमवार को भगवान शिव की पूजा तथा अभिषेक करने से अभिष्ट सिद्धि की प्राप्ति होती है. लोग धन-धान्य से परिपूर्ण तथा संपन्न रहते हैं.हरिहरधाम का पट खुलते ही उमड़े श्रद्धालु
सावन माह की दूसरी सोमवारी पर बगोदर के प्रसिद्ध हरिहरधाम मंदिर में बाबा भोले नाथ को जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. सुबह पांच बजे बगोदर के हरिहरधाम मंदिर का पट खुलते ही लोगों ने पूजा शुरू की. हर हर महादेव, बोल बम के जयकारा लगाते हुए श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ पर जल चढ़ाया. इसके अलावा बगोदर थाना शिव मंदिर, शिवालय, गुप्तेश्वर धाम, मंझलाडीह समेत विभिन्न शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना की गयी. हरिहरधाम मंदिर में देर रात भोले बाबा का शृंगार किया गया. इधर, हरिहरधाम से कई टोली देवघर के लिए भी रवाना हुई. मंदिर के प्रबंधक भीम यादव ने बताया कि सोमवार को 20 हजार से अधिक शिव भक्तों ने भगवान शंकर को जलाभिषेक किया.
विभिन्न शिवालयों में उमड़ी शिवभक्तों की भीड़
सावन की दूसरी सोमवारी के अवसर पर देवरी प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में पूजा-अर्चना को लेकर शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. सोमवार अहले सुबह से ही पूजा-अर्चना को लेकर शिव भक्त मंदिर पहुंचने लगे थे. पूजा अर्चना दौर देर शाम तक चलता रहा. शिव भक्त बोल बम हर हर महादेव के जयकारे के साथ पूजा अर्चना करते नजर आए. देवरी प्रखंड के लकड़गढ़ा, जिरासन, देवपहाड़ी, हरहरो धाम सहित कई शिव मंदिरों में शिव भक्तों की काफी भीड़ देखी गई. इधर सावन की दूसरी सोमवारी के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों की कुंवारी कन्या व सुहागवती महिलाएं दिन भर उपवास में रह अपने नजदीकी शिवालय में पूजा अर्चना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है