गिरिडीह.
सुरक्षा को लेकर नगर थाना पुलिस ने शहरी क्षेत्र के विभिन्न होटलों व धर्मशालाओं का निरीक्षण किया. पुलिस की अलग-अलग टीम ने होटल व धर्मशाला पहुंचकर बाहर से आने वाले यात्रियों से बातचीत की और होटल में काम करने वाले कर्मियों से पूछताछ कर कई निर्देश दिये. पुलिस ने कहा कि किसी भी सूरत में बिना पहचान पत्र के किसी को भी रुकने नहीं दिया जाये. यदि किसी पर संदेह होता है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. साथ ही सभी लोगों का मोबाइल नंबर जरूर डायरी में लिखें, ताकि जरूरत पड़ने पर किसी से बात की जा सके. पुलिस ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस लगातार इस तरह का अभियान चला रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है