Giridih News :चौक-चौराहों पर जीत-हार के होते रहे दावे
Giridih News :विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान संपन्न होने के बाद जीत-हार को लेकर कयासों का बाजार गर्म है. एक ओर जहां राजनीतिक दलों के प्रत्याशी व कार्यकर्ता अपने-अपने दल के पक्ष में जीत का दावा कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर जीत-हार को लेकर सट्टा भी लगाया जा रहा है.
सट्टा का बाजार रहा गर्म, जीत-हार को लेकर सक्रिय रहे सट्टेबाज
विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान संपन्न होने के बाद जीत-हार को लेकर कयासों का बाजार गर्म है. एक ओर जहां राजनीतिक दलों के प्रत्याशी व कार्यकर्ता अपने-अपने दल के पक्ष में जीत का दावा कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर जीत-हार को लेकर सट्टा भी लगाया जा रहा है. चुनाव संपन्न होने के बाद सट्टेबाजों की सक्रियता बढ़ गयी है. जीत-हार को लेकर पांच हजार से लेकर एक लाख रुपये तक का सट्टा लगाया जा रहा है. कुछ तो पांच से 10 लाख रूपया तक सट्टा लगा रहे हैं. दो लोगों के बीच लग रहे सट्टा में तीसरे व्यक्ति के पास पैसा एडवांस में जमा कराया जा रहा है, ताकि सट्टा जीतने की स्थिति में संबंधित व्यक्ति से पैसा प्राप्त किया जा सके. गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र के शहरी क्षेत्र में सक्रिय कई सट्टेबाज संबंधित दल के पक्ष में सट्टा लगा रहे हैं. यह काफी गुपचुप तरीके से हो रहा है. चंद लोगों की उपस्थिति में ही सट्टेबाजी की जा रही है. इधर, विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता चौक-चौराहों पर वोटों के रुझान को लेकर जीत-हार का दावा करते रहे. शहरी क्षेत्र के पचंबा, भंडारीडीह, मकतपुर, बरगंडा, बरवाडीह फाटक, अलकापुरी मोड़, बनियाडीह चौक, बदडीहा, गद्दी मोहल्ला चौक, बरमसिया चौक, चंदौरी रोड आदि इलाकों में दिन भर संबंधित दलों के पक्ष में कार्यकर्ताओं की बहसबाजी का दौर चलता रहा. कई इलाकों में राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के बीच गरमा-गरम बहस होते दिखी. इस दौरान वोट प्रतिशत के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में वोटिंग ट्रेंड को लेकर भी चर्चा होती रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है