बाइक जांच के दौरान पुलिस व बाइक सवार के बीच नोंक-झोंक

वाहन जांच के दौरान रविवार को कचहरी रोड में एक बाइक सवार व पुलिस के बीच नोंक-झोंक हो गयी. दस्तावेज में उल्लेखित चेचिस नंबर व गाड़ी में एंट्री चेचिस नंबर में अंतर पाए जाने को लेकर पुलिसकर्मी युवक को थाना ले आए.

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2024 11:56 PM

वाहन जांच के दौरान रविवार को कचहरी रोड में एक बाइक सवार व पुलिस के बीच नोंक-झोंक हो गयी. दस्तावेज में उल्लेखित चेचिस नंबर व गाड़ी में एंट्री चेचिस नंबर में अंतर पाए जाने को लेकर काफी देर तक बाइक सवार से पूछताछ करने के बाद पुलिसकर्मी युवक को थाना ले आए. बाद में पूरे मामले की जांच पड़ताल करने के बाद उसे छोड़ दिया गया. बता दें कि गिरिडीह में एसपी के निर्देश पर जिला मुख्यालय के विभिन्न स्थानों पर लगातार एंटी क्राइम वाहन जांच अभियान चल रहा है. रविवार को भी टावर चौक समेत अन्य स्थानों पर अभियान को गति दी गई. इस क्रम में बाइक चालकों को रोककर रजिस्ट्रेशन नंबर चेचिस नंबर इंजन नंबर समेत वहां के अन्य दस्तावेजों की जांच की जा रही है. इस संबंध नगर थाना के एसआई निशि चौबे ने बताया कि शहर में हो रही आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. जांच के क्रम में संदिग्धों की तलाशी भी ली जा रही है. इसी क्रम में आज एक बाइक सवार के चेचिस नंबर की भी जांच की गई और संदिग्ध की स्थितियों के कारण पूछताछ की गई है. बाद में मामले की जांच कर उसे छोड़ दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version