शराब तस्करों और पुलिस के बीच नोकझोंक
तिसरी थाना क्षेत्र के घंघरीकुरा के पास शुक्रवार की रात को शराब तस्करों और पुलिस के बीच नोकझोंक हो गयी. इस दौरान दोनों ओर से जमकर हाथापाई होने की भी सूचना है. इसमें कुछ पुलिसकर्मियों और शराब तस्करों को चोट आयी है.
भागाने के क्रम में शराब तस्करों का वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, दो घायल तिसरी. तिसरी थाना क्षेत्र के घंघरीकुरा के पास शुक्रवार की रात को शराब तस्करों और पुलिस के बीच नोकझोंक हो गयी. इस दौरान दोनों ओर से जमकर हाथापाई होने की भी सूचना है. इसमें कुछ पुलिसकर्मियों और शराब तस्करों को चोट आयी है. हालांकि, इस दौरान पुलिस ने तस्करी के लिए बिहार ले जायी जा रही शराब के साथ एक चार पहिया वाहन जब्त किया. पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है. जानकारी के अनुसार तिसरी पुलिस को सूचना मिली थी कि घंघरीपुरा के पास कुछ शराब तस्कर शराब की खेप को बिहार ले जाने की तैयारी में हैं. सूचना मिलने के बाद तिसरी थाना प्रभारी संजय नायक सदल-बल मौके पर पहुंचे, तो शराब तस्कर पुलिस से उलझ गये. इस दौरान दोनों के बीच हाथापाई भी हुई. इसी बीच मौके का फायदा उठाकर शराब तस्कर भागने लगे. पुलिस की टीम ने शराब तस्करों को खदेड़ना शुरू कर दिया. इस दौरान शराब तस्करों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें दो लोगों को चोट आयी है. पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है