Giridih News : छठ घाटों की सफाई शुरू, लगाये गये मजदूर व जेसीबी
Giridih News : महापर्व छठ को लेकर नगर निगम ने साफ-सफाई कार्य शुरू कर दिया है. शहरी क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों की सफाई को लेकर नगर निगम प्रशासक ने पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है. साफ-सफाई और प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर इन्हें जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
तैयारी. नगर प्रशासक ने किया है सफाई कार्य की जिम्मेदारी को लेकर पर्यवेक्षक नियुक्त
महापर्व छठ को लेकर नगर निगम ने साफ-सफाई कार्य शुरू कर दिया है. शहरी क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों की सफाई को लेकर नगर निगम प्रशासक ने पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है. साफ-सफाई और प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर इन्हें जिम्मेदारी सौंपी गयी है. शनिवार को अमित बरदियार छठ घाट, अरगाघाट छठ घाट समेत अन्य छठ घाटों में सफाई मजदूरों और जेसीबी के माध्यम से शुरू की गयी. इस संबंध में नगर प्रशासक प्रशांत कुमार लायक ने बताया कि छठ पूजा को लेकर साफ-सफाई अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए सौ से अधिक अतिरिक्त मजदूरों को रखा गया है. बेहतर तरीके से सफाई कार्य हो सके, इसके लिए पर्यवेक्षक लगाये गये हैं. सफाई के अलावा प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करने का आदेश दिया गया है. उन्होंने कहा कि समय से पहले सभी छठ घाटों को दुरुस्त कर दिया जायेगा. छठ घाट तक पहुंच पथों को भी बेहतर करने का कार्य हो रहा है. यहां पर स्टोन डस्ट बिछाये जायेंगे. उन्होंने कहा कि शास्त्रीनगर छठ घाट में पानी कम रहने के कारण थोड़ी दिक्कत आ रही है, लेकिन इसे भी समय पर दुरुस्त कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि वह स्वयं सफाई कार्य का मॉनीटरिंग कर रहे हैं.पर्यवेक्षक की निगरानी में हो रहा काम
नगर प्रशासक प्रशांत कुमार लायक ने सफाई कार्य व प्रकाश व्यवस्था को लेकर पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर उन्हें विभिन्न छठ घाटों की जिम्मेदारी सौंपी है. नगर प्रबंधक अभिषेक प्रकाश को अरगाघाट छठ घाट, शिव शक्ति छठ घाट, चिरैयाघाट, मेट्रोस, आदर्श नगर, शीतलपुर छठ घाट, जवाहर घाट, मैगजीनिया छठ घाट, सिटी मिशन मैनेजर सुमित कुमार घोष को नया पुल आम घाट, सिहोडीह छठ घाट, पुराना पुल छठ घाट, प्रोफेसर कॉलोनी छठ घाट, साईं मंदिर व आश्रम रोड छठ घाट, गौतम मंडल को शास्त्रीनगर छठ घाट, बनखंजो पेसरागढ़ा छठ घाट, बक्सीडीह छठ घाट, मिटकी तालाब, महादेव तालाब छठ घाट, राहुल कुमार को बोडो, लखारी, चैताडीह रोड 28 नंबर छठ घाट, पतारी छठ घाट, नगर प्रबंधक कुमार शुभम बाबा को दीनदयाल छठ घाट, बरमसिया हरिजन मोहल्ला, झरियागादी छठ घाट, विपिन विमल टोप्पो को बुढ़वा आहर, पेठियाटांड़, तैलिया छठ घाट, श्याम किशोर महतो को मानसरोवर तालाब, बुढ़िया अहरी, भोरंडीहा छठ घाट, सरैया छठ घाट तालाब, डांडीडीह छठ घाट तालाब, बुढ़ियाडीह छठ घाट तालाब, कुणाल कुमार सिंह को चैताडीह छठ घाट, चैताडीह पानी टंकी के पीछे छठ घाट, चैताडीह धोबिया अहरी छठ घाट की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं, विद्युत कनीय अभियंता संदीप रजक व अनिल रजवार को प्रकाश व्यवस्था के लिए पर्यवेक्षक बनाया गया है. नगर प्रशासक ने बताया कि सभी स्ट्रीट व सोडियम लाइट की मरम्मत व छठ घाटों के पहुंच पथ पर प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है. प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक गौरीशंकर यादव, लखन शर्मा, शब्बीर अंसारी, अशोक हरिजन, सेवा महतो को भी जिम्मेदारी मिली है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है