डीएवी सीसीएल गिरिडीह प्रांगण में चलाया स्वच्छता अभियान
गुरुवार को डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल गिरिडीह के प्रांगण में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता पखवारा के तहत विद्यालय में प्रधानाध्यापक ओपी गोयल के नेतृत्व में सफाई के लिए अभियान चलाया गया.
गिरिडीह.
गुरुवार को डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल गिरिडीह के प्रांगण में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता पखवारा के तहत विद्यालय में प्रधानाध्यापक ओपी गोयल के नेतृत्व में सफाई के लिए अभियान चलाया गया. विद्यालय परिसर को स्वच्छ और वातावरण को शुद्ध रखने की भी जानकारी बच्चों को दी गयी.कक्षा 10वीं की छात्रा वेदिका प्रसाद के नेतृत्व में एक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सफाई के महत्व व कचरों के प्रकार के बारे में सभी को जागरूक करने का कार्य किया गया. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यह बताया गया कि देश को स्वच्छ रखने का कार्य केवल सरकार का ही नहीं, अपितु हम सब की भी व्यक्तिगत जिम्मेदारी है. आज के इस अभियान में गीला कचरा व सूखा कचरा के बारे में बताया गया. गीला कचरे को हरे बक्से में और सूखा कचरे को नीला बक्से में रखना चाहिए. इसके लिए भी सभी को जागरूक किया गया. गीला कचरा, जिसमें रसोई का कचरा, फल के छिलके, सड़े फल, सब्जी के छिलके, बचा भोजन, अंडे के छिलके आदि है. गीला कचरा का उपयोग खाद बनाने में किया जाता है.सूखा कचरा जिसमें प्लास्टिक, प्लास्टिक की बोतलें, कागज का कप, कागज के प्लेट, कांच, पेपर, पुराने कपड़े आदि आते हैं. इन वस्तुओं का पुनर्चक्रण के द्वारा पुनः उपयोग करने लायक बनाया जाता है. इस अभियान में प्रधानाध्यापक ओ पी गोयल , शिक्षिका एस रब्बानी, इला कुमारी, नेहा जैन, शिक्षक दिलीप कुमार, बी पटनायक, एन के हलधर, रवि राज, दीपांशु सहित विद्यालय के कई कर्मचारी शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है