Giridih News: आफत बनकर बरस रहे बादल, जनजीवन अस्त-व्यस्त
Giridih News: पिछले तीन से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. आफत बनकर बरस रहे बादल थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. मूसलाधार बारिश से चारों तरफ तबाही का मंजर दिख रहा है.
बेंगाबाद.
पिछले तीन से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. आफत बनकर बरस रहे बादल थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. मूसलाधार बारिश से चारों तरफ तबाही का मंजर दिख रहा है. किसानों को फसलें बर्बाद होने की चिंता सता रही है. तैयार धान अब फूटने की कगार पर पहुंच गये हैं. ऐसे में मूसलाधार बारिश से धान को काफी नुकसान पहुंच रहा है. वहीं हवा के साथ तेज आंधी धान की फसल को गिराने का काम कर रही है. इधर पशुपालकों को मवेशियों के लिए चारा उपलब्ध कराने में फजीहत हो रही है. घर से निकलने तक का मोहलत नहीं मिल पा रही है. ग्रामीण इलाके में कई पेड़ पौधे धराशायी हो गए हैं. बेंगाबाद-चतरो मुख्य मार्ग पर भी कई पेड़ गिर गए. हालांकि चौकस बेंगाबाद पुलिस ने सभी पेड़ों को सड़क से हटाकर यातायात बाधित नहींं होने दिया. ग्रामीण सड़कों की सूरत बिगड़ गई है. नदियों में उफान मारती बाढ़ का पानी नजदीकी ग्रामीणों के लिए मुसीबत खड़ी कर रही है. वहीं कच्चे घर के गिरने की संभावना बढ़ गई है. भारी बारिश से मुख्य मार्गों पर सन्नाटा पसर गया है. लंबी दूरी के बसों के अलावा गिने चुने ही छोटे वाहन सड़क पर नजर आ रहे हैं.पुलिस ने जारी किया अलर्ट
इधर, लगातार बारिश को देखते बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क किया है. बिना बहुत जरूरी काम के घरों से निकलने से लोगों को मना किया गया है. वहीं बड़े पेड़ के नीचे नहीं जाने की सलाह दी है. कहा है बारिश में पेड़ पौधे भी वजनी हो जाते हैं. ऐसे में डाली टूटकर गिरने की संभावना रहती है. लोगों को एहतियात बरतते हुए अपने घरों में सुरक्षित रहने की सलाह दी है. उन्होंने नदी किनारे बसे ग्रामीणों को विशेष चौकसी बरतने की सलाह देते हुए बच्चों पर निगरानी रखने की बात कही है.
बारिश का कहर, कई गांवों में बिजली गुल
गावां.
पिछले चार दिनों से जारी तेज हवा के साथ बारिश का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा. देर रात आंधी के साथ आई तेज बौछारों ने कई स्थानों पर जमकर तबाही मचायी. तेज हवा से पेड़ व बिजली के खंभे गिरने से शहरी क्षेत्र में रविवार रात से ही बिजली गुल होै गयी. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार से ही बिजली गुल है. तेज हवा व बारिश कच्चे मकानों के लिए आफत बन गया है. इस कहर का असर यह रहा कि लोग बिजली व पानी के लिए परेशान रहे.मकान पर गिरा विशाल पेड़, मिट्टी का घर ध्वस्त
गावां थाना क्षेत्र के सेरुआ पंचायत के डाबर गांव में सोमवार की सुबह तेज हवा व वर्षा के दौरान एक कच्चे मकान पर विशालकाय पेड़ गिरने से मकान धराशायी हो गया. संयोग ही था कि किसी के जान माल का नुकसान नहीं हुआ. मकान गिरने से एक परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है. बताया कि घर के बगल में सभी लोग बैठे थे. तभी जोरदार आवाज के साथ घर के उपर विशालकाय पेड़ गिर गया इससे मिट्टी के घर गिर कर ध्वस्त हो गया. परिजन तिरपाल लगाकर पानी से अपनी रक्षा कर रहे हैं. भुक्तभोगी टुन्नी देवी पति जयदेव सिंह ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से आवास देने की मांग की है. कहा कि हम पूरे परिवार बेघर हो गए है. इधर माल्डा पांडेय टोला में भी एक घर गिरने की सूचना है. गावां व माल्डा में सकरी नदी का जल स्तर काफी बढ़ गया है. लोगों का कहना है कि कई वर्षों बाद नदी में इस तरह का बाढ़ आया है. काफी संख्या में धान के खेत पानी में डूब गया है. कई घरों में बरसात का पानी प्रवेश कर जाने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है