मुख्यमंत्री आज गिरिडीह में, लाभुकों को मिलेगी सौगात, धनबाद के 8973 लाभुकों को देंगे अबुआ आवास का स्वीकृति पत्र

हेमंत सरकार पार्ट टू ने पीएम आवास योजना की तर्ज पर यहां अबुआ आवास योजना शुरू करने की घोषणा की. इसके तहत वैसे लोग जिनके पास पक्का मकान नहीं हैं, से आवेदन मंगाया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2024 6:10 AM
an image

राज्य के सभी लोगों को पक्का घर उपलब्ध कराने के लिए झारखंड सरकार द्वारा शुरू की गयी अबुआ आवास योजना के तहत चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान धनबाद जिला के 8,973 आवेदकों को ही आवास मिलेगा लाभ. यानी लगभग सात फीसदी आवेदकों को ही इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ मिलेगा. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन 20 फरवरी को गिरिडीह में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में यहां के लाभुकों को स्वीकृति पत्र सौंपेंगे.

150 बसों से गिरिडीह जायेंगे लाभुक


उप विकास आयुक्त सादात अनवर ने बताया कि अबुआ आवास योजना के तहत चयनित लाभुकों को पहली किस्त की राशि जल्द ही उनके खाते में भेज दी जायेगी. मंगलवार को यहां से सभी चयनित लाभुक बसों से गिरिडीह जायेंगे. लाभुकों को यहां से गिरिडीह ले जाने के लिए 150 बसों की व्यवस्था की गयी है. यहां से डीसी, डीडीसी सहित कई वरीय प्रशासनिक अधिकारी भी गिरिडीह जायेंगे.

हर प्रखंड में अबुआ आवास के लिए मची है मारामारी


धनबाद सहित पूरे झारखंड में पीएम आवास योजना के तहत नये आवास स्वीकृत नहीं हो रहे हैं. तकनीकी कारणों से इसमें परेशानी आ रही है. अबुआ आवास की घोषणा के बाद इसके लिए फॉर्म भरने वालों की कतार लग गयी. हर पंचायत में इसके लिए मुखिया, पंचायत सेवक पर दबाव बढ़ा हुआ है. लगभग सभी प्रखंडों में मुखिया संगठनों का आंदोलन भी चल रहा है. सभी क्षेत्रों में आवास दिलाने के नाम पर बिचौलिये भी हावी हैं.

क्या है अबुआ आवास योजना

हेमंत सरकार पार्ट टू ने पीएम आवास योजना की तर्ज पर यहां अबुआ आवास योजना शुरू करने की घोषणा की. इसके तहत वैसे लोग जिनके पास पक्का मकान नहीं हैं, से आवेदन मंगाया गया. धनबाद जिला में 1.47 लाख से अधिक लोगों ने अबुआ आवास योजना के तहत आवेदन दिया. इन लाभुकों में से पहले चरण में 8,973 का चयन किया गया है. इन सबको गिरिडीह में मंगलवार को होने वाले कार्यक्रम में स्वीकृति पत्र दिया जायेगा. जबकि शेष को अभी इंतजार करना होगा. इस योजना के तहत प्रत्येक लाभुक को दो-दो लाख रुपया किस्तों में मिलेंगे. पहली किस्त में 30-30 हजार रुपये दिये जायेंगे.

Exit mobile version