Giridih News: 13 लाख लाभुकों के बीच मुख्यमंत्री करेंगे 64000 लाख की परिसंपतियों का वितरण
Giridih News: धनबाद जिले के 5,03,813 लाख लाभुकों के बीच 19,336.53 लाख की परिसंपतियों का वितरण किया जायेगा. बताया कि गांडेय प्रखंड के ताराटांड़ के पास स्थित कैलुडीह मैदान में कार्यक्रम की सारी तैयारियां की गयी है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. एक ओर जहां गिरिडीह के एसपी डॉ विमल कुमार के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गयी. वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री के हाथों होने वाले परिसंपतियों के वितरण को लेकर गिरिडीह के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने विभिन्न विभागों के साथ समीक्षा बैठक की है. मुख्यमंत्री के हाथों 13 लाख लाभुकों के बीच 64000 लाख की परिसंपतियों का वितरण किया जायेगा. गिरिडीह के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि गिरिडीह जिले में 8,03,443 लाभुकों के बीच 44,580.67 लाख की परिसंपतियों का वितरण किया जायेगा. जबकि धनबाद जिले के 5,03,813 लाख लाभुकों के बीच 19,336.53 लाख की परिसंपतियों का वितरण किया जायेगा. बताया कि गांडेय प्रखंड के ताराटांड़ के पास स्थित कैलुडीह मैदान में कार्यक्रम की सारी तैयारियां की गयी है. इस मैदान में दोनों जिलों के लाभुक जुटेंगे. जिला ग्रामीण विकास अभिकरण से 6817.96 लाख, सामाजिक सुरक्षा कोषांग से 6,675.61 लाख, कल्याण विभाग से 3386.09 लाख, जिला पशुपालन विभाग से 1643.48 लाख, जिला समाज कल्याण विभाग से 1140 लाख, स्वास्थ्य विभाग से 40.75 लाख, जेएसएलपीएस से 1758 लाख, जिला उद्योग केंद्र से 383 लाख, बैंकों से 22548.37 लाख और श्रम विभाग से 187.42 लाख की परिसंपतियों का वितरण किया जायेगा. भ्रमण कार्यक्रम के मिनट टू मिनट के अनुसार मुख्यमंत्री हैलीकॉप्टर से 12.30 बजे सीधे कैलुडीह मैदान पहुंचेंगे और वहां आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के विशेष शिविर को 1.30 बजे संबोधित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है