Giridih News :26 एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री पर सीओ ने अगले आदेश तक लगायी रोक
Giridih News :बिरनी प्रखंड मुख्यालय से सटे मॉडल डिग्री कॉलेज समेत एक अन्य जमीन पर सीओ संदीप मधेसिया के आदेश पर इसकी खरीद बिक्री पर रोक लगाते हुए बोर्ड लगाया गया है. जमीन पर सूचना से संबंधित बोर्ड लगाये जाने के बाद जमीन कारोबारियों में हड़कंप है.
बिरनी प्रखंड मुख्यालय से सटे मॉडल डिग्री कॉलेज समेत एक अन्य जमीन पर सीओ संदीप मधेसिया के आदेश पर इसकी खरीद बिक्री पर रोक लगाते हुए बोर्ड लगाया गया है. जमीन पर सूचना से संबंधित बोर्ड लगाये जाने के बाद जमीन कारोबारियों में हड़कंप है. मॉडल डिग्री कॉलेज के अगल-बगल में चार बोर्ड लगाये गये हैं. इसमें मौजा सिमराढाब के खाता संख्या 57, प्लॉट संख्या पांच, कुल रकबा 25.44 तथा खाता संख्या 57, प्लॉट संख्या 53 के कुल रकबा 1.6 एकड़ जमीन परती कदीम व परती पत्थर गैरमजरूआ खास खाता व अहस्तानांतरीय होने का जिक्र किया गया है. इसलिए जमीन की खरीद-बिक्री पर अगले आदेश तक रोक लगायी जाती है. मॉडल डिग्री कॉलेज की चहारदीवारी निर्माण के दौरान बढ़ा विवाद बता दें कि बिरनी मॉडल डिग्री कॉलेज को 10 एकड़ जमीन प्राप्त है. कॉलेज की सुरक्षा को लेकर झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड परियोजना कार्यान्वयन इकाई के तहत संवेदक रामकिशोर राय द्वारा 95 लाख की लागत से चहारदीवारी निर्माण कार्य कराया जा रहा है. लेकिन, कुछ लोगों के दबाव में 10 की जगह छह एकड़ जमीन पर ही चहारदीवारी का निर्माण हो रहा था. इस मामले को लेकर विवाद बढ़ गया. कुछ लोगों ने पूरी जमीन को ही विवादित बना दिया. बता दें कि प्रखंड मुख्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व मॉडल डिग्री कॉलेज होने के कारण यहां की जमीन की कीमत करोड़ों में हो गयी है. इस पर कई लोगों की नजर बनी हुई है. मॉडल डिग्री कॉलेज का कई बार सीओ ने संवेदक की उपस्थिति में सीमांकन करवाया, लेकिन इसके बाद भी चहारदीवारी निर्माण में अड़ंगा लगाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है