सीओ ने बालू लदे पांच ट्रैक्टर किये जब्त
जमुआ अंचल के सीओ संजय पांडेय ने मंगलवार को थाना क्षेत्र जमुआ-कोडरमा मार्ग पर पोबी से अवैध बालू लदे पांच ट्रैक्टरों को जब्त कर जमुआ थाना को सौंप दिया.
जमुआ. जमुआ अंचल के सीओ संजय पांडेय ने मंगलवार को थाना क्षेत्र जमुआ-कोडरमा मार्ग पर पोबी से अवैध बालू लदे पांच ट्रैक्टरों को जब्त कर जमुआ थाना को सौंप दिया. उन्होंने जिला खनन विभाग को त्वरित कार्रवाई को पत्र निर्गत किया है. सीओ ने बताया कि पोबी में एक जमीन से संबंधित जांच करने गये थे. इसी दौरान पोबी गांव के पास बालू लदे पांच ट्रैक्टर जेएच 13 एम 2822, जेएच 11 जी 2985, जेएच 11 ए 5227, जेएच 11 यू 7757 तथा एक बिना नंबर का ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया, तो सभी ट्रैक्टरों के चालक वाहन छोड़ भाग गये. सभी ट्रैक्टरों को जब्त कर थाना के हवाले कर दिया गया. सीओ ने कहा कि अवैध रूप से बालू ढुलाई का आदेश नहीं है, लेकिन कुछ लोग अवैध रूप से बालू की चोरी कर राजस्व को क्षति पहुंचा रहे थे. इस संबंध में अग्रेतर कार्रवाई के लिये खनन विभाग को लिखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है