अवैध बालू लदे सात ट्रैक्टर को सीओ ने किया जब्त

सरिया अंचल के अंचलाधिकारी संतोष कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को सरिया बगोदर मार्ग एवं सरिया कोयरीडीह पथ के बीच अवैध बालू तस्करों के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया गया

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 11:29 PM

सरिया.

सरिया अंचल के अंचलाधिकारी संतोष कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को सरिया बगोदर मार्ग एवं सरिया कोयरीडीह पथ के बीच अवैध बालू तस्करों के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया गया. इस दौरान अवैध बालू लदे सात ट्रैक्टर को जब्त कर सरिया पुलिस के हवाले किया गया. इस छापेमारी को लेकर सीओ ने बताया कि क्षेत्र से लगातार अवैध ढंग से बालू तस्करी की सूचना पर कार्रवाई की गई. इस दौरान पकड़े गए सभी बालू ट्रैक्टरों के विरुद्ध खनन अधिनियम एक्ट के तहत कार्रवाई के लिए लिखा गया है. जुर्माना की राशि भुगतान के बाद उन्हें मुक्त किया जाएगा. वहीं सभी ट्रैक्टरों के चालक प्रशासनिक कार्रवाई को देखते हुए मौके से भागने में सफल रहे. बताते चलें कि इसके पूर्व भी अंचलाधिकारी द्वारा छापामारी के दौरान अवैध रूप से बालू लदे कई ट्रैक्टरों को जब्त किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version