खोरीमहुआ.
धनवार सीओ गुलजार अंजुम ने सोमवार की देर रात करीब दस बजे पत्थर लदा तीन हाइवा जब्त किया है. तीनों वाहन जेएच11एए 8674, यूपी 93बीटी 1550 व जेएच11टी 4984 नंबर की हाइवा पत्थर लेकर कोडरमा की ओर जा रहा था जिसे घोड़थम्बा के पास पिपराकोनी मुख्य सड़क पर सीओ ने इन्हें पकड़ा. उन्होंने ट्रक चालक से चालान की मांग की, नहीं देने पर वाहनों को थाना ले आये. उन्होंने संबंधित वाहनों पर कार्रवाई करने के लिए जब्ती सूची बनाकर घोड़थंभा ओपी को दिया है. इधर सूत्रों की मानें तो जब्त वाहनों की संख्या तीन से भी अधिक थी. लोगों की माने तो देर रात पहले लतबेद में ही गाड़ियों को पकड़ा गया और छोड़ दिया गया. उसके बाद पिपराकोनी में पत्थर लोड तीनों हाइवा वाहन पकड़े गये हैं. इधर, कालापत्थर व बालू लोड वाहनों पर नियमित कार्रवाई से वाहन मालिकों के बीच ह़ड़कंप मचा हुआ है. नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर पकड़े गए वाहनों में एक वाहन के मालिक ने बताया कि अभियान के दौरान कई वाहन को पकड़ लिया जाता है, लेकिन कार्रवाई सभी पर नहीं होती. सीओ गुलजार अंजुम ने बताया कि घोड़थंभा ओपी क्षेत्र के पिपराकोणी में तीन हाइवा जब्त किया गया है. जबकि धनवार थाना क्षेत्र से एक बालू लदी ट्रैक्टर को पकड़ कर धनवार को सुपुर्द कर दिया गया है. कहा कि वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार अवैध माइनिंग पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगा. मौके पर सीआइ धनंजय सिंह, एएसआइ रजनीश कुमार आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है