गावां. गावां सीओ अविनाश रंजन ने शनिवार की सुबह अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर पकड़ थाना के हवाले कर दिया. सीओ ने बताया कि रोजाना सकरी नदी से अवैध बालू का उठाव होने की सूचना मिली थी. लगातार प्रशासनिक कार्रवाइयों के बावजूद बालू माफिया अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे. इसी को लेकर शनिवार की सुबह करीब 10 बजे सीओ अविनाश रंजन गिरिडीह के लिए निकल रहे थे तो सकरी नदी से बालू लदे ट्रैक्टर को तीसरी की ओर जाता हुआ दिखा. इसी दौरान बिजली ऑफिस के पास ट्रैक्टर जब्त कर गावां थाना को सुपुर्द कर दिया गया. विदित हो कि गावां के विभिन्न घाटों से बालू माफियाओं द्वारा अवैध बालू का कारोबार लगातार जारी है. गावां थाना प्रभारी महेशचंद्र ने कहा कि बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है