17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News :अंचल अधिकारी ने रोका निर्माण कार्य

Giridih News :देवरी अंचल के चितरोकुरहा मौजा के सरकारी खाते की जमीन एग्रीमेंट पर बेचने का मामला प्रकाश में आया है. सीओ श्यामलाल मांझी, सीई पप्पू कुमार व अंचल अमीन राजेंद्र प्रसाद वर्मा शुक्रवार को काम बंद करवा दिया.

देवरी अंचल के चितकुरहा में सरकारी जमीन पर हो रहा था काम देवरी अंचल के चितरोकुरहा मौजा के सरकारी खाते की जमीन एग्रीमेंट पर बेचने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले अंचल कार्यालय से जमीन की बिक्री करने में संलिप्त लोगो को नोटिस भेजने के बाद भी कागजात नहीं जमा करने पर शुक्रवार को सीओ श्यामलाल मांझी, सीई पप्पू कुमार व अंचल अमीन राजेंद्र प्रसाद वर्मा शुक्रवार को चितरोकुरहा पहुंचकर जमीन पर चल रहे कार्य को बंद करवा दिया. साथ ही निर्माण शुरू करने पर कड़ी कार्रवाई की हिदायत दी. इस संबंध में बताया गया कि देवरी अंचल कार्यालय को शिकायत मिली कि चितरोकुरहा मौजा के थाना नंबर 114, खाता संख्या 33, प्लॉट संख्या 155, कुल रकवा 42.68 एकड़ जमीन सर्वे की खतियान के मुताबिक गैरमजरुआ खास किस्म प्रति कदीम जमीन है, जिसे चितरोकुरहा गांव के ख्वाजा शमीम अख्तर उर्फ बबन खान, ख्वाजा हसन अख्तर, ख्वाजा जमील अख्तर एग्रीमेंट पर बेच रहे हैं. शिकायत मिलने पर अंचल कार्यालय से तीनों को नोटिस भेजकर 29 नवंबर तक से जमीन से संबंधित कागजात की मांग करते हुए अपना पक्ष रखने को कहा गया. कागजात नहीं जमा करने पर शुक्रवार को जमीन पर चल रहे निर्माण कार्य को बंद करवा दिया गया है. सीओ श्यामलाल मांझी ने बताया की चितरोकुरहा मौजा में सरकारी खाते की जमीन पर अवैध तरीके से किये जा रहे निर्माण कार्य बंद करवाकर कागजात की मांग की गयी है. पूरे मामले की जांच पड़ताल जारी है. इधर, स्थाग्रामीणों का कहना है कि सरकारी जमीन के खरीद बिक्री के इस खेल में कई सफेदपोश भी शामिल हैं. अंचल कार्यालय के द्वारा की गयी कार्रवाई से जमीन को बेचने में संलिप्त लोग व सफेदपोश में हड़कंप है. जमीन की कीमत करोड़ों में होने का अनुमान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें