Giridih News:छापेमारी में चार टन कोयला व 10 बाइक जब्त, चार धराये

Giridih News:जीटी रोड पर बाइक से कोयले तस्करी को रोकने के लिए बगोदर पुलिस ने शुक्रवार को छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी अभियान में चार टन (250 बोरी) कोयला समेत 10 बाइक को जब्त किया गया है. इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2024 11:20 PM

कार्रवाई. बगोदर पुलिस ने औरा में चलाया अभियानबगोदर. जीटी रोड पर बाइक से कोयले तस्करी को रोकने के लिए बगोदर पुलिस ने शुक्रवार को छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी अभियान में चार टन (250 बोरी) कोयला समेत 10 बाइक को जब्त किया गया है. वइस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बगोदर नीचे बाजार में शुक्रवार की अलसुबह कार्रवाई की. बताया जाता है कि बगोदर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि प्रतिदिन गोमिया इलाके की खदानों से कोयला चोरी कर जीटी रोड औरा-बगोदर के रास्ते सरिया ले जाया जा रहा है. बाइक से कोयला लाकर बगोदर नीचे बाजार और सरिया के कई जगहों पर डंप किया जाता है. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी खुद शुक्रवार की अलसुबह बगोदर बैंक ऑफ इंडिया के समीप नीचे बाजार में छापेमारी की. इस दौरान 10 बाइक में लदा कोयला को डंप किया जा रहा था. पुलिस को देखते ही कोयला लाने वाले बाइक को छोड़कर भागने लगे. पुलिस ने दौड़ाकर चार लोगों को पकड़ा. पकड़े गये लोगों से बगोदर पुलिस पूछताछ कर रही है.

मालूम रहे कि बोकारो जिले के गोमिया के बंद खदानों से चोरी-छिपे कोयला विष्णुगढ़ प्रखंड के मड़मो -खेतको, जीटी रोड औरा होते हुए रात में बगोदर बाजार व सरिया में डंप किया जाता है. इशके बाद स्थानीय कोयला तस्कर सरिया, राजधनवार इलाके में बेचते हैं. यहां से पिकअप वैन में लोड कोयला दूसरे जिले में भी भेजी जाती है.

गिरफ्तार लोगों को भेजा गया जेल

थाना प्रभारी ने बताया कि चार टन कोयला जब्त किया गया है. हालांकि अवैध धंधा से जुडे मुख्य करोबारी नहीं पकड़े गये हैं. उन्हें भी पकड़ा जायेगा. पकड़े गये पिंटू साव व कुलेश्वर साव ग्राम बरई थाना पेक नारायणपुर जिला बोकारो, उपेंद्र कुमार राय पंचरूखी राजधनवार व पिंटू विश्वकर्मा मनसाडीह, ओपी परसन को गिरफ्तार कर गिरिडीह जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version