गिरिडीह कोलियरी में लक्ष्य 10 हजार टन अधिक हुआ कोयले का उत्पादन

सीसीएल की गिरिडीह कोलियरी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में लक्ष्य चार लाख टन की जगह चार लाख 10 हजार 215 टन कोयले का उत्पादन किया है. वहीं 4,35,046 टन कोयला डिस्पैच किया गया. कोयले का उत्पादन सिर्फ माइंस कबरीबाद से हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 1, 2024 10:50 PM

रेल रैक से 3.95 लाख व रोड सेल से 39 हजार टन कोयला का डिस्पैच

सूरज सिन्हा, गिरिडीह. सीसीएल की गिरिडीह कोलियरी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में लक्ष्य चार लाख टन की जगह चार लाख 10 हजार 215 टन कोयले का उत्पादन किया है. वहीं 4,35,046 टन कोयला डिस्पैच किया गया. कोयले का उत्पादन सिर्फ माइंस कबरीबाद से हुआ है. उत्पादन लक्ष्य की प्राप्त होने पर प्रबंधन समेत सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने खुशी जतायी है. कोलियरी ने रेल रैक से तीन लाख 95 हजार 672 टन और रोड सेल से 39 हजार 374 टन कोयले का डिस्पैच किया है. कबरीबाद माइंस में आउटसोर्सिंग कंपनी भी उत्पादन कर रही है. आउटसोर्सिंग कंपनी ने दो लाख 47 हजार 859 टन और विभागीय स्तर से एक लाख 62 हजार 355 टन कोयला का उत्पादन किया गया है. महत्वपूर्ण बात यह है कि गिरिडीह कोलियरी ने 104 रैक कोयला पावर प्लांटों को भेजा है. क्षेत्र ने आठ लाख 68 हजार 689 क्यूबिक मीटर ओबी हटाया है. बता दें कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में कबरीबाद माइंस ने इसी व सीटीओ मिलने के बाद महज 35 दिनों में 1.95 लाख टन कोयला का उत्पादन किया था. उस वक्त तत्कालीन महाप्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल एवं परियोजना पदाधिकारी एस के सिंह के नेतृत्व में बेहतर तरीके से उत्पादन हुआ था.

बेहतर प्लानिंग से हुआ उत्पादन कार्य

सीसीएल प्रबंधन ने बेहतर प्लानिंग व कुशल रणनीति तैयार कर वित्तीय वर्ष 2023-24 में उत्पादन कार्य को गति दिया. इसी दौरान कबरीबाद माइंस में आउटसोर्सिंग कंपनी को उत्पादन कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गयी. गिरिडीह कोलियरी के महाप्रबंधक बासब चौधरी एवं परियोजना पदाधिकारी एसके सिंह लगातार माइंस का निरीक्षण कर उत्पादन कार्य की लेकर मॉनिटरिंग करते रहे. कर्मचारियों को उत्पादन के लिए उत्साहित किया. सुरक्षित तरीके से उत्पादन कार्य पर बल दिया गया. लिहाजा एक लंबे अंतराल के बाद कबरीबाद माइंस ने चार लाख टन से अधिक कोयला का उत्पादन किया है.

वित्तीय वर्ष 2024-25 में मिला है छह लाख टन उत्पादन लक्ष्य : महाप्रबंधक

गिरिडीह कोलियरी के महाप्रबंधक बासब चौधरी ने बताया कि कबरीबाद माइंस को वित्तीय वर्ष 2024-25 में छह लाख टन कोयला उत्पादन करने का लक्ष्य मिला है. कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में कबरीबाद माइंस ने लक्ष्य से अधिक कोयले का उत्पादन किया है. कोयला, ओबी और डिस्पैच लक्ष्य को प्राप्त करने में सभी कर्मचारियों, आउटसोर्सिंग कर्मचारियों, स्टेक होल्डर, ग्रामीणों व यूनियन के सदस्यों का योगदान रहा है. उन्होंने उम्मीद जताया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में भी सभी का सहयोग मिलता रहेगा. इस वर्ष भी उत्पादन लक्ष्य की प्राप्ति को लेकर कार्ययोजना तैयार की जायेगी.

सभी के सहयोग से हासिल हुआ उत्पादन लक्ष्य : परियोजना पदाधिकारी

गिरिडीह कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी एसके सिंह ने कोयले का उत्पादन लक्ष्य हासिल होने पर खुशी जतायी. कहा कि सबों के सहयोग से उत्पादन लक्ष्य प्राप्ति हुआ. कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में भी सभी का सहयोग अपेक्षित है. कोयला का उत्पादन बेहतर होने से रोजगार मिलता रहेगा और लोग भी खुशहाल रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version