Loading election data...

बारिश से प्रभावित हुआ कोयला उत्पादन कार्य

पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के कारण सीसीएल गिरिडीह कोलियरी का कोयला उत्पादन प्रभावित हुआ है. बारिश की वजह से उत्पादन में परेशानी हो रही है. जानकारी के मुताबिक गिरिडीह कोलियरी अंतर्गत कबरीबाद में आउटसोर्सिंग के माध्यम से कोयला का उत्पादन कार्य चल रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 11:13 PM

पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के कारण सीसीएल गिरिडीह कोलियरी का कोयला उत्पादन प्रभावित हुआ है. बारिश की वजह से उत्पादन में परेशानी हो रही है. जानकारी के मुताबिक गिरिडीह कोलियरी अंतर्गत कबरीबाद में आउटसोर्सिंग के माध्यम से कोयला का उत्पादन कार्य चल रहा है. बारिश होने से शुक्रवार की सुबह ग्यारह बजे के बाद कोयला का उत्पादन पर असर पड़ा है. माइंस में उतरने वाले रास्ते में कीचड़ होने से वाहनों के परिचालन में परेशानी हो रही है. इसको देखते हुए उत्पादन पर असर पड़ा है. वहीं, दूसरी ओर शनिवार को पहली पाली में उत्पादन कार्य शुरू किया गया, लेकिन रुक-रुककर हो रही बारिश की वजह से इसमें परेशानी हुई. हालांकि, इसके बाद भी कोयला का उत्पादन किया गया. इस संबंध में कबरीबाद माइंस मैनेजर श्रवण कुमार ने बताया कि शुक्रवार को बारिश की वजह से उत्पादन कार्य प्रभावित हुआ. लगभग 15 सौ टन कोयला का उत्पादन कम हुआ.उन्होंने बताया कि शनिवार को उत्पादन कार्य शुरू हुआ है, लेकिन बारिश के कारण इसमें व्यवधान उत्पन्न हो रहा है. बारिश में सुरक्षा का विशेष ध्यान देते हुए कार्य करने का निर्देश कर्मचारियों को दिया गया है. बता दें कि गिरिडीह कोलियरी अंतर्गत दो माइंस है. इनमें से कबरीबाद में आउटसोर्सिंग के माध्यम से उत्पादन कार्य संचालित है. वहीं, ओपेन कास्ट पिछले दो वर्षों से अधिक समय से बंद पड़ी हुई है. ओपेनकास्ट परियोजना में कोयला का उत्पादन बंद रहने की वजह से यहां से जुड़े असंगठित मजदूरों को आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है. इस दिशा में सीसीएल प्रबंधन पहल तो कर रही है लेकिन अभी तक इसका सार्थक परिणाम सामने नहीं आ पाया है. झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के सचिव तेजलाल मंडल का कहना है कि यहां के असंगठित मजदूरों की आजीविका रोड सेल से जुड़ी हुई है. रोड सेल चलने पर मजदूरों को मजदूरी मिलती है. रोड सेल बंद होने से उन्हें परेशानी हो रही है. उन्होंने ओपेनकास्ट चालू करने की दिशा में सीसीएल प्रबंधन से पहल तेज करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version