Giridih News : राज्य में फिर बनेगी गठबंधन की सरकार : दीपांकर

Giridih News : धनवार से भाकपा माले के प्रत्याशी राजकुमार यादव के समर्थन में राष्ट्रीय महासचिव ने की जनसभा

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 12:28 AM

Giridih News : भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा बाबा साहेब के संविधान पर लगातार हमले कर रही है. देश में निजीकरण के बाद अडाणीकरण हो रहा है. अडाणी-अंबानी के हाथों रेलवे, जहाज सब बेचे जा रहे हैं. देश में लोगों को धर्म के नाम पर लड़ाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि झारखंड में पुनः गठबंधन की सरकार बनेगी और भाकपा माले हर अच्छे काम में गठबंधन को सहयोग करेगी. श्री भट्टाचार्य मंगलवार को गिरिडीह के गावां प्रखंड के माल्डा हाई स्कूल मैदान में धनवार से पार्टी प्रत्याशी राजकुमार यादव के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि राजकुमार यादव आंदोलन व संघर्षों के नेता हैं. ये सदैव क्षेत्र की समस्याओं को लेकर जनसंघर्ष करते रहते हैं. इस क्षेत्र से भाजपा ने बाबूलाल मरांडी को अपना प्रत्याशी बनाया है. लोगों ने दोनों का कार्यकाल देखा है. मरांडी के कार्यकाल में पुलिस राज कायम था. उनके ही कार्यकाल में मरकच्चो व तपकारा में निहत्थे ग्रामीणों पर गोलियां चलीं. उनके समय में झारखंड में न कारखाना बना और न बेरोजगारों को रोजगार मिला. पिछले चुनाव में जेवीएम के बैनर तले चुनाव जीते, उस समय उन्होंने कहा था कि कुतुबमीनार से कूदना पसंद करेंगे, लेकिन भाजपा में नहीं जायेंगे.

झारखंड चुनाव में जहर उगल रहे हैं हिमंता बिस्वा :

उन्होंने कहा कि भाजपा ने हिमंता बिस्वा सरमा को झारखंड में चुनाव कार्य में लगाया है, लेकिन वे यहां विष शर्मा बनकर जहर उगल रहे हैं. श्री भट्टाचार्य मंगलवार को धनवार से भाकपा माले के प्रत्याशी राजकुमार यादव के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

भाजपा के पास विकास का कोई एजेंडा नहीं :

सभा में काराकाट के सांसद राजाराम राय ने कहा कि राजकुमार यादव सदैव गरीब, गुरबों, दलित व अल्पसंख्यक की लड़ाई रहते रहे हैं. भाजपा के पास क्षेत्र के विकास का कोई एजेंडा नहीं है. भाजपा की वादाखिलाफी, उन्माद व उत्पाद के विरोध में अमन चैन व विकास के लिए भाकपा माले को अपना वोट दें.

जनता के पास जा नहीं पा रहे बाबूलाल :

जबकि माले प्रत्याशी राजकुमार यादव ने कहा कि पिछले चुनाव में मैंने कहा था कि बाबूलाल मरांडी भाजपा की बी टीम है. जीतने के बाद वे पुनः भाजपा में चले जायेंगे. इस चुनाव में वे जनता के बीच घूम नहीं पा रहे हैं. मौके पर जिला सचिव जनार्दन पासवान, कौशल्या दास, ललिता देवी, नागेश्वर यादव, पवन चौधरी, अखिलेश यादव, अशोक मिस्त्री, आरती देवी, सुबोध पांडेय, रंजीत यादव, मुस्लिम मियां, सुरेश दास एवम दिनेश पांडेय समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version