कंपकपाती ठंड से जनजीवन हो रहा है प्रभावित, न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रहा पिछले कई दिनों में जिले में शीतलहर जारी है. इससे हर वर्ग के लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है. शीतलहर के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. रविवार की सुबह चारों ओर घना कोहरा छाया रहा. इस वजह से सुबह में घरों से बाहर निकलना मुश्किल हुआ. कोहरे की वजह से वाहन चलाने वालों को परेशानी हुई. कोहरा इतना घना था कि दृश्यता काफी कम थी. लोग वाहनों का लाइट जलाकर चल रहे थे. रांची, पटना सहित अन्य जगहों पर जाने के लिए कुछेक लोगों को सुबह उठकर बस स्टैंड और गिरिडीह रेलवे स्टेशन पहुंचना पड़ा. इसमें उन्हें काफी कठिनाई हुई. सुबह करीब आठ बजे तक कोहरा रहा. इसके बाद धूप खिली तो लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली. रविवार का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रहा. दिन भर ठंडी हवा चलती रही. दोपहर में धूप की वजह से सुकून मिला. पुन: चार बजे के बाद ठंड बढ़ गयी. ठंड की वजह से शाम में लोग जल्दी घरों में घुस जाते हैं. ठंड के कारण मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक के लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है