14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News :गिरिडीह में शीतलहर का प्रकोप जारी, सात डिग्री पहुंचा तापमान

Giridih News :जिले में शीतलहर का प्रकोप जारी है. शीतलहर के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दिनभर ठंडी हवा चलती है. बुधवार को न्यूनतम तापमान सात डिग्री रहा.

जिले में शीतलहर का प्रकोप जारी है. शीतलहर के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दिनभर ठंडी हवा चलती है. शाम में कनकनी बढ़ जाती है. पिछले कई दिनों से यही स्थिति बनी हुई है. बुधवार को न्यूनतम तापमान सात डिग्री रहा. आज सुबह में लेकर शाम तक ठंडी हवा चल रही थी. रात में भी ठंडी हवा चलने के कारण कठिनाई का सामना करना पड़ा. यूं तो दोपहर में धूप खिली हुई थी, जिससे लोगों को थोड़ी राहत हुई. परंतु शाम ढलने के साथ कनकनी बढ़ गई और लोग जल्द ही अपने-अपने घरों की ओर कूच कर गये. जिन्हें जरूरी काम था वह गिरिडीह बाजार में नजर आ रहे थे. इस ठंड में कई जरूरतमंदों तक कंबल नहीं पहुंच पाया है. यूं तो नगर निगम में कंबल आ गया है और कर्मियों के माध्यम से इसका वितरण भी हो रहा है. लेकिन स्लम एरिया के जरूरतमंदों को कंबल नहीं मिलने की बात कही जा रही है. इस संबंध में भाजपा नेता सुरेश साव ने वार्ड स्तर पर कैंप लगाकर गरीबों और जरूरतमंदों को कंबल देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि नियमित रूप से अलाव भी लगाया जाना चाहिए. ताकि ठंड से लोगों को थोड़ी राहत मिल सके.

ग्रामीण इलाकों में शाम ढलते ही पसर जाता है सन्नाटा

ठंड की वजह से ग्रामीण इलाकों में शाम ढलते ही सन्नाटा पसर जाता है. गिरिडीह मुफस्सिल क्षेत्र के बनियाडीह, अकदोनी, चिलगा, मटरुखा, महतोडीह, चुंजका, बुढ़ियाखाद, गादी श्रीरामपुर, पुरनानगर आदि इलाकों में लोग चौक पर अलाव जलाते हैं.

ठंड को देखते हुए नगर पंचायत ने की अलाव की व्यवस्था8. गिरिडीह. 4. आग तापते लोग.

सरिया. कड़ाके की ठंड को देखते हुए बड़की सरिया नगर पंचायत ने विभिन्न चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की है. इससे मोटिया-मजदूर सहित अन्य लोगों को राहत मिलेगी. नगर प्रबंधक शशि प्रकाश में बताया कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए सरिया के डाक बंगला चौक (स्टेशन के समीप), विवेकानंद मोड, मां काली चौक, स्टेशन रोड, नेताजी चौक तथा झंडा चौक पर अलाव की व्यवस्था की गयी. बताया कि जब तक कनकनी का असर रहेगा, तब तक अलाव की व्यवस्था जारी रहेगी. बता दें कि सरिया बाजार में रोजी रोजगार के लिए कई मोटिया-मजदूर, रिक्शा चालक, दिहाड़ी मजदूर काम करने के लिए आते हैं. उन्हें खुले आसमान में सोना पड़ता है या किसी दुकान के बरामदे में ठंड से ठिठुरते रहते हैं. हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन आने वाले यात्रियों को भी परेशानी होती है. ऐसे में नगर पंचायत की इस व्यवस्था से लोगों को राहत मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें