स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 60 यूनिट रक्त का संग्रह

शहरी क्षेत्र के बरगंडा स्थित शिवम क्लिनिक में शनिवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें महिला चिकित्सक डॉ स्मिता सिंह समेत 60 लोगों ने रक्तदान किया. इसमें कई महिलाएं भी शामिल थीं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 11:25 PM

गिरिडीह. शहरी क्षेत्र के बरगंडा स्थित शिवम क्लिनिक में शनिवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें महिला चिकित्सक डॉ स्मिता सिंह समेत 60 लोगों ने रक्तदान किया. इसमें कई महिलाएं भी शामिल थीं. कई लोगों ने पहली बार रक्तदान किया. रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा भी पहुंचे. सीएस डॉ मिश्रा ने रक्तदान करने वालों को प्रमाणपत्र दिया. कहा कि रक्तदान महादान है, इससे कई जिंदगियों बचायी जा सकती है. इरेड क्रॉस के चेयरमैन अरविंद कुमार ने कहा कि जिले में डेढ़ सौ से ज्यादा थैलीसीमिया पीड़ित बच्चे हैं, जिन्हें हर माह दो से तीन यूनिट ब्लड की जरूरत होती है. इसके अलावा डायलसिस व अन्य मरीजों को भी रक्त उपलब्ध करवाना होता है. प्रतिमाह लगभग 300 यूनिट रक्त की आवश्यकता होती है. स्वैच्छिक रक्तदान शिविर से थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों को काफी राहत मिलती है. शिवम क्लीनिक की डॉ इंदिरा सिंह ने कहा कि उनके यहां प्रतिवर्ष ऐसा कैंप लगता है. शिविर होने के बाद लक्की ड्रा के माध्यम से चयनित रक्तदाताओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर डॉ शोहेल अख्तर, डॉ एसके सिंह, रेड क्रॉस के सचिव विवेश जालान, उप सचिव निकिता गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य मदन लाल विश्वकर्मा, डॉ तारक नाथ देव, ब्लड बैंक कर्मी संत कुमार, सुधीर कुमार, रंजीत कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version