ट्रक व चार पहिया वाहन में टक्कर, तीन छात्र घायल

सरिया-राजधनवार मुख्य सड़क पर बिरनी थाना क्षेत्र के मंझलाडीह के पास गुरुवार की तड़के चार बजे चार पहिया वाहन संख्या जेएच 11 एपी 1025 व ट्रक संख्या जेएच 02 बीके 9816 में ट्रक में टक्कर हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2024 11:15 PM

बिरनी. सरिया-राजधनवार मुख्य सड़क पर बिरनी थाना क्षेत्र के मंझलाडीह के पास गुरुवार की तड़के चार बजे चार पहिया वाहन संख्या जेएच 11 एपी 1025 व ट्रक संख्या जेएच 02 बीके 9816 में ट्रक में टक्कर हो गयी. चार पहिया वाहन बिरनी से सरिया व ट्रक सरिया से बिरनी के ओर आ रहा था. दुर्घटना में कटरियाटांड़ निवासी मुश्ताक अंसारी का पुत्र अरबाज अंसारी (13) व अहमद अंसारी (13) तथा बाराटांड़ निवासी मो मुबारक का पुत्र मोहसिन रजा (13) गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल अरबाज व अहमद को बिरनी सीएचसी व मोहसिन को सरिया के एक निजी अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया. सूचना पर बिरनी थाना प्रभारी राजीव कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और दोनों वाहन को जब्त कर लिया. इम्तियाज अली ने बताया कि टाटा मैजिक में सवार लगभग 15 छात्र इसी थाना क्षेत्र के अलग-अलग रहने वाले थे. सभी छात्र उक्त वाहन में सवार होकर सरिया रेलवे स्टेशन जा रहे थे, तभी घटना घटी. सभी छात्र को मुंबई मेल पकड़कर यूपी पढ़ने जाना था. ईद में सभी छात्र घर आया हुए ऐ. थाना प्रभारी ने बताया कि एक बाइक को बचाने में घटना घटी हुई है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version