आयुक्त ने किया मतदाता सूची की द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की समीक्षा
उत्तरी छोटानागपुर की आयुक्त सुमन कैथरीन किस्पोट्टा ने बुधवार को मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 के कार्यों की समीक्षा की.
उत्तरी छोटानागपुर की आयुक्त सुमन कैथरीन किस्पोट्टा ने बुधवार को मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 के कार्यों की समीक्षा की. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे. आयुक्त ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए गिरिडीह जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों यथा बूथ नंबर 15, 16 हनी होली ट्रिनिटी स्कूल, बूथ नंबर 18, 19 और 20 फॉरेस्ट डिवीजनल ऑफिस, एचई स्कूल, बूथ नंबर 26, 27 और 51, 52 और 53, बूथ नंबर 272 उत्क्रमित मध्य विद्यालय मांझीडीह तथा 31 गांडेय विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बूथ नंबर 79, 80 उत्क्रमित मध्य विद्यालय महेशलुंडी तथा बूथ नंबर 82, 83 उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलाटाड़ समेत अन्य कई बूथों का निरीक्षण कर बीएलओ और बीएलओ सुपरवाइजर को कई निर्देश दिये. इसके साथ ही उन्होंने एकलव्य विद्यालय का भी निरीक्षण किया और जरूरी सुविधाओं का जायजा लिया. बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर एक जुलाई 2024 को अर्हता तिथि मानते हुए मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है. इसके तहत पुनरीक्षण गतिविधियां निर्धारित समय सीमा के अंदर संपादित किया जाना आवश्यक है. आयोग के गाइडलाइन के अनुरूप कार्यों का निष्पादन सुनिश्चित किये जाने से आगामी विधानसभा चुनाव में बेहतर परिणाम सामने आयेंगे. एक भी मतदाता का नाम नहीं छूटे, इसका ख्याल रखते हुए मतदाताओं से प्राप्त आवेदन प्राप्त कर निष्पादन सुनिश्चित करें. साथ ही सभी मतदाताओं का फोटोयुक्त रंगीन मतदाता पहचान पत्र निर्गत किये जाने की दिशा में कार्य करें. उन्होंने संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम संबंधी गतिविधियों एवं अबतक किये गये कार्यों की प्रगति की समीक्षा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है