हिंद मजदूर यूनियन की 15 पंचायतों की कमेटी गठित

हिंद मजदूर किसान यूनियन की बैठक शनिवार को रांगामाटी में हुई. अध्यक्षता चोलो महतो व संचालन यूनियन के अनुमंडल अध्यक्ष गंगाधर महतो ने किया. मुख्य अतिथि डालोराम महतो ने यूनियन की नीतियों की जानकारी दी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 28, 2024 12:19 AM

डुमरी. हिंद मजदूर किसान यूनियन की बैठक शनिवार को रांगामाटी में हुई. अध्यक्षता चोलो महतो व संचालन यूनियन के अनुमंडल अध्यक्ष गंगाधर महतो ने किया. मुख्य अतिथि डालोराम महतो ने यूनियन की नीतियों की जानकारी दी. उन्होंने डुमरी अनुमंडल की विभिन्न पंचायतों में यूनियन की कमेटी गठन करने का निर्देश दिया. कहा कि बेरोजगारों, मजदूरों, किसानों तथा समाज के अंतिम पायदान पर खड़े शोषितों के अधिकार के लिए संघर्ष करना यूनियन का उद्देश्य है. इस दौरान प्रखंड के 15 पंचायत की कमेटी गठित की गयी. बैठक में लोकसभा चुनाव में यूनियन की भागीदारी व भूमिका पर चर्चा हुई. क्षेत्र में युवाओं के लिए रोजगार सृजन एवं क्षेत्र की सर्वांगीण विकास की बात करने वाले को ही यूनियन समर्थन देगी. गंगाधर महतो ने कहा कि विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए आमजनों को जागरूक होना होगा. बैठक में महेंद्र बिन्द, शंकर महतो, सुभाष पंडित, मदन मोहली, राजेंद्र मोहली, रवींद्र महतो, तेजलाल महतो, तेजनारायण महतो, जयलाल प्रसाद दास, राजू मोहली, घनश्याम सिंह, मनीर अंसारी, नुनुचंद महतो, राजेंद्र यादव, अजीत ठाकुर, राजू मोहली, शाहीद अंसारी, ईश्वर महतो, गुलाम मुरतजा, जाफर अंसारी, सहबाज खान, नंदकिशोर पंडित, करमचंद महतो, रेवतलाल महतो, कपिल ठाकुर, विजय मुर्मू, महावीर महतो, मोहन महतो, मेहंदी हसन, रूपलाल तुरी, बसंत विश्वकर्मा, बैजनाथ राय, मनीर अंसारी, विजय महतो आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version