Giridih News: संथाल में आदिवासियों की घटी आबादी की जांच को ले बनेगी विशेष कमेटी : बाबूलाल
Giridih News: झारखंड में 1951 की जनगणना की तुलना में 2011 में दस प्रतिशत ट्राइबल आबादी में कमी आयी है और संथाल परगना में 16 प्रतिशत आबादी घटी है. यानी झारखंड में डेमोग्राफी तेजी से बदल रही है. ये बातें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पत्रकारों से कही. वे गिरिडीह में एक होटल में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. कहा कि सनातन हिंदुओं की आबादी में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है, पर जाति विशेष की आबादी काफी बढ़ी है.
झारखंड में भाजपा की सरकार बनी तो आदिवासियों की आबादी में हुई कमी की जांच के लिए एक विशेष टास्क फोर्स कमेटी गठित की जायेगी. झारखंड में 1951 की जनगणना की तुलना में 2011 में दस प्रतिशत ट्राइबल आबादी में कमी आयी है और संथाल परगना में 16 प्रतिशत आबादी घटी है. यानी झारखंड में डेमोग्राफी तेजी से बदल रही है. ये बातें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पत्रकारों से कही. वे गिरिडीह में एक होटल में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. कहा कि सनातन हिंदुओं की आबादी में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है, पर जाति विशेष की आबादी काफी बढ़ी है. कहा कि बांग्लादेश से सटे बंगाल से संथाल परगना की सीमाएं लगती हैं. नतीजतन इस इलाके में रोहिंग्या घुसपैठ कर रहा है, जिससे डेमोग्राफी बदली है.
पांच सौ रुपये में मिलेगा मुफ्त सिलिंडर :
श्री मरांडी ने कहा कि भाजपा के घोषणा पत्र में पांच सौ रु में गैस सिलिंडर देने, साल में दो बार मुफ्त गैस सिलिंडर देने, झारखंड में गरीबों को 21 लाख नये मकान देने, राज्य में रिक्त तीन लाख सरकारी पदों पर नियुक्ती, किसानों का धान का एमएसपी 3100 रु प्रति क्विंटल निर्धारित करने जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल की गयी हैं.ओबीसी को मिलेगा 27 प्रतिशत आरक्षण :
उन्होंने कहा कि ओबीसी के आरक्षण में कटौती हुई है. एससी-एसटी और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के आरक्षण को यथावत रखते हुए ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की जायेगी. हमारी सरकार बनी तो 25 हजार किलोमीटर सड़क बनाने की योजना पर तेजी से काम करेंगे. महिलाओं के नाम एक रु में रजिस्ट्री फिर से होगी. कृषि आशीर्वाद योजना का किसानों को लाभ दिलायेंगे. महानगरों में जोहार झारखंड भवन निर्मित होगा.जीत के प्रति आश्वस्त हूं :
एक सवाल के जवाब में श्री मरांडी ने कहा कि राजधनवार विधानसभा सीट पर मैं अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हूं. उन्होंने कहा कि केंद्र की कई योजनाएं राज्य सरकार की भ्रष्ट नीति के कारण अमल में नहीं आ सकीं. जनवितरण प्रणाली से मिलने वाला अनाज, जल जीवन मिशन और आयुष्मान योजना को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही योजनाओं की लूट-खसोट पर अंकुश लगाया जायेगा.इनकी थी उपस्थिति :
मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष महादेव दूबे, भाजपा नेता मुकेश जालान, विनय कुमार सिंह, राजेश जायसवाल, नवीन सिन्हा, मनोज संघई, मोती लाल उपाध्याय समेत कई लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है