PHOTOS: नक्सल प्रभावित चतरो में बोले डीसी-एसपी, लोकसभा चुनाव में भयमुक्त होकर करें मतदान

लोकसभा चुनाव से पहले गिरिडीह जिले की पुलिस ने कम्युनिटी पुलिसिंग पर फोकस किया है. जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की पूरी टीम अभी से मुस्तैद हो रही है.

By Mithilesh Jha | March 9, 2024 1:50 PM

पीरटांड़ (गिरिडीह), भोला पाठक : लोकसभा चुनाव से पहले गिरिडीह जिले की पुलिस ने कम्युनिटी पुलिसिंग पर फोकस किया है. जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की पूरी टीम अभी से मुस्तैद हो रही है. जगह-जगह मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसका उद्देश्य मतदान प्रतिशत को बढ़ाकर लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाना है.

कम्युनिटी पुलिसिंग में शामिल गांवों के लोग.

पुलिस और प्रशासन का कहना है कि लोग बढ़-चढ़कर लोकतंत्र के इस उत्सव में भाग लें. भयमुक्त माहौल में मतदान करें. इसी कड़ी में गिरिडीह पुलिस के द्वारा नक्सल प्रभावित मधुबन के चतरो के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शुक्रवार (8 मार्च) को सामुदायिक पुलिसिंग अभियान के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया. कार्यक्रम में गिरिडीह के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक कुमार शर्मा शामिल हुए.

कार्यक्रम में मौजूद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी.

इस दौरान डीसी-एसपी का ग्रामीणों ने पारंपरिक तरीके से स्वागत किया. स्कूली बच्चों ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया. वहीं, ग्रामीणों ने आदिवासी गीत-संगीत के माध्यम से डीसी-एसपी का स्वागत किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक कुमार शर्मा ने ग्रामीणों से लोकतंत्र के इस महापर्व में निर्भीक होकर शामिल होने की अपील की.

Also Read : झारखंड की इन 3 लोकसभा सीटों पर ‍उम्मीदवारों की भाजपा ने नहीं की घोषणा, जानें क्या है वजह

अतिथियों के स्वागत में गीत गातीं छात्राएं.

जिले के दोनों सबसे सीनियर ऑफिसर्स ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में सभी मतदाता उत्साह के साथ भाग लें. भयरहित माहौल में वोट डालने के लिए बूथ तक जाएं. जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन आपके साथ है. वर्षों बाद नक्सल प्रभावित चतरो में आयोजित इस जागरूकता कार्यक्रम से ग्रामीणों में उत्साह का माहौल देखने को मिला. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन की पूरी टीम को आश्वस्त किया कि चुनाव में सभी मतदाता बढ़-चढ़कर भाग लेंगे.

एसपी और डीसी खुद पहुंचे चतरो गांव. लोगों को किया मोटिवेट.

इस कार्यक्रम में चतरो, चपरि, कोल्हूटांड़ समेत आधा दर्जन गावं के सैकड़ों लोग शामिल हुए. मौके पर डुमरी के एसडीपीओ सुमित प्रसाद, डीएसपी कौशर अली, डीएसपी अंकिता राय, सार्जेंट मेजर राजेश रंजन, सीआरपीएफ 154 द्वितीय कमान अधिकारी राजेश सिंह, सहायक कमांडेंट पंकज कुमार, इंस्पेक्टर मनोज कुमार, निरंजन कच्छप, गौतम कुमार, मुखिया रामसागर किस्कू, पंचायत समिति सचिव सुशील टुडू व अन्य मौजूद थे.

Also Read : लोकसभा चुनाव : झारखंड के आदिवासी अन्य वोटर्स से मतदान में हैं आगे, 2019 के आंकड़े दे रहे गवाही

Next Article

Exit mobile version