पंचायतों में बने सामुदायिक शौचालय हो गये बेकार

स्वच्छ भारत मिशन के तहत बगोदर प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में बने सामुदायिक शौचालय बेकार हो गये हैं. इन शौचालयों को बनाया जाना कहीं से भी सार्थक सिद्ध नहीं हो पाया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 12:17 AM

देखरेख के अभाव में दरवाजे व नल की हो गयी चोरी

बगोदर.

स्वच्छ भारत मिशन के तहत बगोदर प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में बने सामुदायिक शौचालय बेकार हो गये हैं. इन शौचालयों को बनाया जाना कहीं से भी सार्थक सिद्ध नहीं हो पाया. मालूम रहे कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण करवाया गया था. तीन लाख की लागत से बने शौचालयों के दीवारों की रंग रोगन करवा, इस पर जागरूकता संदेश लिखा गया था. सामुदायिक शौचालयों के बनाने का उद्देश्य पंचायत को खुले में शौच से मुक्त कराना था. लेकिन, वर्तमान में पंचायतों में इन सामुदायिक शौचालयों की स्थिति बदतर हो गयी है. इसका उदाहरण पुराने प्रखंड कार्यालय के पास बनाया गया शौचालय है. महिला व पुरुषों के लिए अलग-अलग बनाये गये सामुदायिक शौचालय के कहीं दरवाजा चोरी हो गया, तो कहीं चोर टंकी व नल लेकर चले गये. इस पर किसी भी विभागीय अधिकारियों का ध्यान नहीं है. बगोदर-सरिया रोड के दोंदलो पंचायत सचिवालय, बगोदर ब्लॉक के पास, बगोदर-सरिया रोड के सामुदायिक भवन के पीछे, हरिहरधाम मंदिर के पीछे, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चौधरीबांध, जरमुन्ने पूर्वी व पश्चिमी, अटका, बेको समेत अन्य जगहों पर शौचालय बनाये तो गये, लेकिन इसको चालू नहीं करवाया गया. ना ही रख रखाव के लिए कोई भी व्यक्ति रखा. गया. क्या कहते हैं बीडीओ : बगोदर बीडीओ अजय वर्मा ने कहा कि एसबीएम और जेई के साथ एक बैठक कर जहां-जहां सामुदायिक शौचालय बेकार पड़े हैं, उन्हें चालू किया जायेगा. साथ ही जहां पानी की समस्या है, उसे भी दूर किया जायेगा, ताकि इसका उपयोग हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version