Giridih News :रख-रखाव के अभाव में बेकार हुआ सात लाख का सामुदायिक शौचालय
Giridih News :गांडेय प्रखंड के बेलडीह गांव में विधायक मद से करीब सात लाख की राशि से निर्मित सामुदायिक शौचालय रखरखावा के अभाव में अनुपयोगी हो गया है.
2017-18 में विधायक मद से हुआ था निर्माणएक तरफ केंद्र सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर घर शौचालय निर्माण की शुरुआत की तो दूसरी ओर कई जनप्रतिनिधियों ने भी सामुदायिक शौचालय का निर्माण कर गांव व समाज को स्वच्छ करने का बीड़ा उठाया. लेकिन, कहीं ठेकेदारी प्रथा, तो कहीं पानी-बिजली की समस्या ने शौचालय की स्थिति बिगाड़ दी. कुछ ऐसा ही मामला गांडेय प्रखंड के बेलडीह गांव का है. यहां विधायक मद से करीब सात लाख की राशि से निर्मित सामुदायिक शौचालय अनुपयोगी हो चुका है. तत्कालीन विधायक प्रो जयप्रकाश वर्मा ने विधायक मद से उदयपुर पंचायत के बेलडीह में सामुदायिक शौचालय की नींव रखी थी. निर्माण के बाद देखरेख के अभाव तथा पानी-बिजली समस्या के कारण यह शोभा की वस्तु बन कर रह गयी. वर्तमान में स्थिति यह है कि सामुदायिक शौचालय के मुख्य द्वार समेत आसपास घास व झाड़ी उग आये हैं. यहां शौच तो दूर लोग लघुशंका के लिए भी नहीं रुकते हैं.
सामुदायिक शौचालय को किया जायेगा दुरुस्त : मुखिया
उदयपुर पंचायत की मुखिया अनीता मरांडी ने कहा कि सामुदायिक शौचालय को दुरुस्त कर इसे उपयोगी बनाने की दिशा में प्रयास किया जायेगा. देखरेख व रख-रखाव के लिए समिति का गठित की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है