Giridih News :सरकारी कुएं से पानी लेने से मना करने की शिकायत
Giridih News :बगोदर प्रखंड की पोखरिया पंचायत के गांव में एक परिवार के लोगों को सरकारी कुआं से पानी नहीं लेने देने का मामला सामने आया है. भुक्तभोगी सुनीता देवी पति सूरज रविदास ने बीडीओ को आवेदन देकर संबंधित लोगों पर कार्रवाई की मांग की है.
बगोदर प्रखंड की पोखरिया पंचायत के गांव में एक परिवार के लोगों को सरकारी कुआं से पानी नहीं लेने देने का मामला सामने आया है. भुक्तभोगी सुनीता देवी पति सूरज रविदास ने बीडीओ को आवेदन देकर संबंधित लोगों पर कार्रवाई की मांग की है. कहा कि वह कुआं से पानी लेने के लिए गयी थी, तभी गांव के ही करन रविदास, विनोद रविदास, संजय रविदास, अनीता देवी, वीणा देवी, शिवानी देवी, पूजा कुमारी, फुलमतिया देवी उसकी बाल्टी को फेंक दी. घर में घुसकर मारपीट भी की और कुआं से पानी नहीं लेने की धमकी दी. उसने बीडीओ से जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गयी. इस बाबत पंचायत के मुखिया प्रदीप महतो ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. दोनों पक्षों को बैठक कर मामला को सुलझाने का प्रयास किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है