23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News :हर हाल में पूरा करें आवास योजना का लक्ष्य : डीसी

Giridih News :समाहरणालय सभाकक्ष में शनिवार को डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने पीएम आवास योजना व मनरेगा योजना अंतर्गत संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में डीसी ने सभी संबंधित अधिकारियों को बेहतर कार्ययोजना बनाकर लक्ष्य के अनुरूप आवास योजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया.

जिले में पीएम आवास व मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं की हुई समीक्षा, दिये गये कई निर्देश

मनरेगा के कार्यों को लेकर अधिक से अधिक मानव दिवस के सृजन पर दिया गया बल

समाहरणालय सभाकक्ष में शनिवार को डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने पीएम आवास योजना व मनरेगा योजना अंतर्गत संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में डीसी ने सभी संबंधित अधिकारियों को बेहतर कार्ययोजना बनाकर लक्ष्य के अनुरूप आवास योजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही मनरेगा के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में ज्यादा से ज्यादा मानव दिवस सृजित करते हुए ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बैठक में डीसी द्वारा मनरेगा के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं को गति के साथ पूर्ण करने का निर्देश दिया गया.

प्रखंड के कार्यों की क्रमवार ली

जानकारी

उन्होंने कहा कि योजनाओं का क्रियान्वयन पारदर्शिता व सुनियोजित तरीके से करायें ताकि सभी योग्य लोगों को इसका लाभ मिल सके. इसके अतिरिक्त डीसी ने सभी प्रखंडों में चल रहे कार्य प्रगति की क्रमवार जानकारी ली और लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने को कहा. उन्होंने अबुआ आवास योजना की प्रगति की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि आमजनों के हित के लिए संचालित इन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर सफल बनाना हमारा मुख्य उद्देश्य है. इसके लिए सभी अधिकारियों को सक्रिय रूप से प्रयासरत रहने हेतु निर्देश दिया. डीसी द्वारा निर्देशित किया गया कि संवेदनशील होकर लोगों को कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने हेतु प्रयास किये जाने चाहिए. साथ ही निरंतर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए योजना की पूर्णता में तेजी लाना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा कि हर स्तर से ग्रामीणों को योजनाओं से जोड़ने के प्रयास होने चाहिए.

डीसी से मिले बगोदर विधायक, समस्याओं से कराया अवगत

बगोदर विधायक नागेंद्र महतो शनिवार को डीसी नमन प्रियेश लकड़ा से मुलाकात किया. इस दौरान विधायक श्री महतो ने डीसी से बगोदर विधानसभा में चल रहे विकास कार्यों की योजना एवं खाद्य आपूर्ति विभाग एवं बिजली समस्याओं का जल्द समाधान कराने को दिशा में कार्य करने के लिए कहा. इसके अलावे शिक्षा विभाग एवं पर्यटन विभाग की बैठक में भाग लेकर बगोदर विधानसभा क्षेत्र के पर्यटक स्थलों में स्थानीय लोगों को रोजगार देने व बिरनी के डबरसैनी में विवाह भवन निर्माण करवाने की बात कही गयी. इस दौरान डीसी से तीनों प्रखंडों के बीडीओ के साथ बैठक कर क्षेत्र में आवास एवं पेंशन विकास कार्यों में हो रही समस्याओं को लेकर अतिशीघ्र निपटारा करने का निर्देश दिया गया है. इस दौरान क्षेत्र की अन्य समस्या पर चर्चा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें