ग्राम पंचायत विकास योजना अंतर्गत देवरी प्रखंड सभाकक्ष में आयोजित तीन दिवसीय ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल के प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का समापन शनिवार को हो गया. प्रशिक्षण शिविर में खटौरी, जमखोखरो, चिकनाडीह, मानिकबाद, बैरिया, बरवाबाद, सलयडीह उर्फ खोरोडीह, मारुडीह, ढेंगाडीह, हरला, सिकरुडीह, तिलकडीह, भेलवाघाटी, गुनियाथर पंचायत के सहजकर्ता दल में शामिल मुखिया, पंचायत सेवक, वार्ड सदस्य व आंगनबाड़ी सेविका को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षक दशरथ रविदास व प्रदीप कुमार ने थीम आधारित योजना का चयन करने, बाल व महिला सभा की अनिवार्यता से अवगत करवाया. पंचायत के विकास के लिए चयनित थीम से सभी को अवगत करवाकर इससे संबंधित डाटा संग्रहण वव समेकन प्रपत्र की विस्तारपूर्वक जानकारी दी. शिविर में मुखिया तनूजा मरांडी, पंचायत सेवक दशरथ प्रसाद आदि मौजूद थे.
सहजकर्ता दल को दी गयी दायित्वों की जानकारी
गांडेय प्रखंड परिसर में शनिवार को तीन दिवसीय सहजकर्ता दल का प्रशिक्षण संपन्न हुआ. सहजकर्ता दल के सदस्यों को मास्टर ट्रेनर प्रवीण कुमार और राजन कुमार ने उनके दायित्व और कर्तव्य की जानकारी दी.गांव के विकास के लिए भारत सरकार के द्वारा निर्धारित नौ थीम गरीबी मुक्त और उन्नत आजीविका, स्वस्थ, बाल हितैषी, जल प्रर्याप्त, स्वच्छ और हरा भरा गांव, आत्मनिर्भर इंफ्रास्ट्रक्चर वाला, समाजिक रूप से न्याय संगत और सामाजिक रूप से सुरक्षित, सुशासन व महिला हितैषी गांव आदि की जानकारी दी गयी. शिविर में 14 पंचायत के सहजकर्ता दल को प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुजीत कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.पीरटांड़.
पंचायत सहजकर्ता दल का तीन दिवसीय प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का का समापन हो गया. प्रशिक्षक नित्यानंद तिवारी ल सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने पीरटांड़ की 12 पंचायतों के गांवों से आये प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण दिया. पंचायत में चल रही विकास योजनाओं की जानकारी व पंचायत की योजनाओं को ग्राम सभा के माध्यम से चयनित करने की बात कही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है