19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भदुआ पहाड़ी में लगी आग, भेजा दमकल

बारूद घर की सुरक्षा को लेकर चिंता

बारूद घर की सुरक्षा को लेकर चिंता

गिरिडीह.

गिरिडीह कोयलांचल के भदुआ पहाड़ी की झाड़ियों में मंगलवार की शाम आग लग गयी. आग लगने की सूचना मिलते ही डीसी ने एसडीएम, उपनगर आयुक्त, सीओ को दमकल के साथ भेजा. दूसरी तरफ सीसीएल गिरिडीह के जीएम और पीओ ने भी टीम को एक्टिव किया. प्रशासन और सीसीएल की टीम द्वारा काफी मशक्कत के बाद तीन घंटे के अंदर आग पर काफी हद तक काबू पाया जा सका. यहां बता दें कि आग जहां लगी थी वहीं पर सीसीएल का बारूद घर है. प्रशासन के साथ सीसीएल प्रबंधन इसी बारूद घर की सुरक्षा को लेकर चिंतित दिखी. आग को बारूद घर की तरफ जाने से रोकने में अधिकारियों को आग बुझाने के लिए खुद ही उतरना पड़ा.

खोरीमहुआ : सड़ा-गला शव मिलने से सनसनी : खोरीमहुआ.

घोरथंभा ओपी क्षेत्र के खिरियाचटायन गांव के बाहर काटे गये टेंच में एक सड़ा गला शव पाने जाने की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. स्थानीय लोगों की सूचना पर ओपी प्रभारी विभूति देव ने स्थल पर पहुंच कर शव की जांच पड़ताल की. गल चुके शव की शिनाख्त मुश्किल थी. ओपी प्रभारी ने आसपास के थाना संग कोर्डिनेट कर शव के बावत जानकारी जुटायी. इसके बाद पहुंचे परिजनों के अनुसार कोडरमा जिला के नवलसाही थाना अंतर्गत कुमरडीहा निवासी चरकू राय के पुत्र जितेंद्र राय (25 वर्ष का शव बताया गया. ओपी प्रभारी ने कहा कि शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों से आवेदन मिलने पर आगे कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें