देवरी प्रखंड के नसिंहटांड़ गांव में गुरुवार को भाकपा माले के नेता व कार्यकर्ता ने ग्रामीणों के साथ बैठक की. इसमें मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत फतेहपुर गांव से मानसिंहटांड़ गांव तक सड़क निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न किये जाने पर चिंता जतायी गयी. बाधा उत्पन्न किये जाने की शिकायत जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से किये जाने के बाद भी कोई पहल नहीं होने पर ग्रामीणों ने नारेबाजी कर विरोध जताया. ग्रामीणों का कहना था कि गांव की गैरमजरूआ भूमि पर सड़क का निर्माण कार्य हो रहा है. इसके बाद भी उक्त भूमि को कुछ लोग अपना बताकर बाधा उत्पन्न कर रहे हैं. इस मामले में अंचल कार्यालय के साथ-साथ सांसद और विधायक को आवेदन देकर मामले से अवगत करवाया गया था, लेकिन अभी तक कोई पहल नहीं होने से काम बंद है. ग्रामीणों का कहना है कि भूमि का सीमांकन होने से बाधा दूर हो जाएगी. माले के प्रखंड सचिव मुस्तकीम अंसारी ने कहा कि देवरी सीओ से जमीन की मापी करवाकर सड़क निर्माण करवाने की मांग की जायेगी. इसके बाद भी समस्या का निदान नहीं हुआ तो अंचल कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जायेगा. मौके पर पंसस बलवीर कुमार, माले नेता अजय चौधरी, ग्रामीण प्रकाश पंडित, सुखदेव रजक, छेदी रजक, शिवशंकर रजक, जानकी देवी, रेखा देवी, बलदेव पंडित, रिंकी कुमारी, जीतनी देवी, बंशी रजक, बासुदेव पंडित, सोमर रजक आदि मौजूद थे. संवाददाता-श्रवण कुमार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है