ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत देवरी प्रखंड सभाकक्ष में गुरुवार को चल रहे तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन शनिवार को हो गया. शिविर में घसकरीडीह, घोसे, जमडीहा, असको, नेकपुरा, परसाटांड़, बेड़ोडीह, हरियाडीह, चहाल, चतरो, गादिदिघी, बांसडीह, कोसोगोंदोदिघी पंचायत के पंचायत सहजकर्ता दल के लिए चयनित मुखिया, पंचायत सेवक, जलसहिया, स्वास्थ्य सहिया, आंगनबाड़ी सेविका, वार्ड सदस्य व जेएसएलपीएस महिला ग्रुप की सदस्य को जीपीडीपी 2025-26 की वार्षिक कार्ययोजना तैयार करने के लिए निर्धारित थीम की जानकारी दी गयी. साथ ही बाल व महिला सभा की अनिवार्यता से अवगत करवाया गया. कम लागत व बिना लागत की योजना तैयार करने की जानकारी दी गयी. बाल व महिला हिंसा पर अंकुश लगाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने, आंगनबाड़ी में किशोरी ग्रुप, धातृ व गर्भवती महिला, शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों का पोषण और टीकाकरण का लाभ दिलवाने की जानकारी दी गयी. प्रशिक्षक दशरथ रविदास व प्रदीप कुमार थे. शिविर में बीपीआरओ राधेश्याम राणा, मुखिया अनीता वर्मा, शांति किस्कू, बाबू सिंह, ग्राम रोजगार सेवक बालेश्वर दास, आंगनबाड़ी सेविका नीलम कुमारी, पिंकी देवी, वार्ड सदस्य पूजा देवी, रोष हेंब्रम, जलसहिया सरिता देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है