पीएम श्री विद्यालय के शिक्षकों के प्रशिक्षण शिविर का समापन
मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय पचंबा में रविवार को पीएम श्री विद्यालय के शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ.
गिरिडीह. मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय पचंबा में रविवार को पीएम श्री विद्यालय के शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ. मुख्य अतिथि सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी गिरिडीह कुमार राज थे. शिविर में उपस्थित प्रतिभागियों को ग्रीन एंड क्लीन स्कूल, पीएम श्री स्कूल, नयी शिक्षा नीति 2020, स्कूल लीडरशिप फॉर पीएम, श्री मेंटल हेल्थ एक्शन प्लान, सेल्फ डिफेंस, वोकेशनल प्रोजेक्ट, इंपैक्ट हाउस, फंक्शनल फार्म ऑफ क्लब, प्रार्थना सभा, चेतना सभा के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रशिक्षक अशोक कुमार मिश्रा व डाइट के संतोष कुमार महतो व विकास कुमार ने दिया. सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी ने कहा कि आप सबों पर एक जिम्मेदारी दी गयी है, उसमें आप आपको अपने विद्यालय को एक अच्छे विद्यालय के रूप में विकसित करना है. खंडोली ग्रुप प्रथम, पारस ग्रुप द्वितीय, मिश्री ग्रुप तृतीय तथा बनाकर ग्रुप चौथे स्थान पर रहे. सभी को मेडल देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर प्रतिभागी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है