गिरिडीह.
पचंबा के बोडो में संचालित जीवनधारा नर्सिंग होम में गुरुवार को डाॅ अमित कुमार गोंड के असामयिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया. सभा में गिरिडीह के लगभग सभी चिकित्सक शामिल हुए. सबसे पहले दिवंगत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. इसके बाद एक मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति की ईश्वर से प्रार्थना की गयी. मौके पर उपस्थित चिकित्सकों ने डाॅ अमित कुमार गोंड के निधन को चिकित्सा क्षेत्र के साथ-साथ गिरिडीह के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया. चिकित्सकों ने बताया कि डाॅ अमित गोंड के निधन से पूरा गिरिडीह दुखी है और हम सभी चिकित्सक बहुत बड़े सर्जन साथी को खो दिये हैं. जीवनधारा नर्सिंग होम के संचालक डाॅ उत्तम जालान ने बताया कि अमित गोंड 10 वर्षों से अस्पताल में अपनी सेवा दे रहे थे. मरीज और उनके अभिभावकों के साथ उनका मृदुल स्वभाव रहता था. डाॅ राजीव कुमार ने अमित गोंड के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उनका गिरिडीह से काफी लगाव था. गिरिडीह के होने के नाते उनकी प्राथमिक शिक्षा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर से हुई. इसके बाद आइएससी गिरिडीह कॉलेज से किया. मौके पर डाॅ मनीषा जालान, डाॅ एसके डोकानिया, डाॅ शशिभूषण चौधरी, डाॅ आजाद, डाॅ रितेश सिन्हा, डाॅ विकास लाल, डाॅ नीरज डोकानिया, डाॅ अरविंद कुमार, डाॅ रविकांत, डाॅ विकास माथुर के अलावे कई चिकित्सक मौजूद थे.सरिया.
गिरिडीह के प्रसिद्ध युवा चिकित्सक डॉ अमित गोंड की इलाज के दौरान हुई मौत की खबर से सरिया के चिकित्सकों में शोक की लहर है. चिकित्सकों ने शोक संवेदना व्यक्त की है. देवकी अस्पताल सरिया के चिकित्सक डॉ राजेश कुमार सिंह ने कहा कि डॉ अमित गोंड ने कम उम्र में ही चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना ली थी. वे मृदुभाषी के साथ व्यावहारिक व्यक्ति थे. आर्थिक दृष्टि कमजोर मरीजों का नि:शुल्क इलाज के कारण क्षेत्र में इनकी अलग पहचान थी. चिकित्सा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है. शोक व्यक्त करने वालों में डॉ मो. आजाद, डॉ उत्तम कुमार जालान, डॉ राजीव कुमार, डॉ एसके डोकानिया, डॉ नीरज डोकानिया, डॉ विकास लाल, डॉ विकास माथुर, डॉ अरविंद, डॉ रमेश कुमार, डॉ आरडी प्रसाद, डॉ एसपी मंडल, डॉ ललन कुमार सहित अन्य चिकित्सकों ॉशामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है