जिला अधिवक्ता संघ के सभागार में शोक सभा का आयोजन

जिला अधिवक्ता संघ के सभागार में सोमवार को वरीय अधिवक्ता वीरेंद्र राय के निधन पर शोक सभा हुई. उपस्थित अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन धारण करते हुए दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 11:14 PM

गिरिडीह. जिला अधिवक्ता संघ के सभागार में सोमवार को वरीय अधिवक्ता वीरेंद्र राय के निधन पर शोक सभा हुई. उपस्थित अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन धारण करते हुए दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. शोक सभा के बाद अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य में हिस्सा नहीं लिया. बता दें कि वरीय अधिवक्ता वीरेंद्र राय की मौत 19 अप्रैल सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद इलाज के दौरान बोकारो में हो गयी थी. शोक सभा में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय, महासचिव चुन्नूकांत, उपाध्यक्ष अजय कुमार सिन्हा मंटू, दुर्गा पांडेय, दशरथ प्रसाद, विशाल आनंद, राजीव सिन्हा, अमित सिन्हा, शुभोनिल सामंता, शिव कुमार गुप्ता, दिनेश कुमार राणा, भुवनेश्वर मेहता, चंदन कुमार सिन्हा, बिनोद कुमार यादव, विनोद कुमार पासवान, उर्मिला शर्मा, दिनेश प्रसाद शर्मा, उत्तम सिन्हा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version