झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एम्प्लॉयज फेडरेशन का सम्मेलन

झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एम्प्लॉयज फेडरेशन प्रखंड के सभी विभागों का प्रखंड स्तरीय सम्मेलन सह कर्मचारी चेतना जागरण शिविर का आयोजन प्लस टू उच्च विद्यालय में हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता शिशिर कुमार ने की.

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 10:56 PM

बगोदर.

झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एम्प्लॉयज फेडरेशन प्रखंड के सभी विभागों का प्रखंड स्तरीय सम्मेलन सह कर्मचारी चेतना जागरण शिविर का आयोजन प्लस टू उच्च विद्यालय में हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता शिशिर कुमार ने की. प्रखंड सम्मेलन में एनपीएस में कर्मचारियों की जमा राशि वापस लाने, राज्य कर्मियों की सेवानिवृत्ति की उम्र 62 वर्ष करने, अन्य राज्य कर्मियों की भांति शिक्षकों को भी एमएसीपी का लाभ देने, सभी जिलों में परिवहन भत्ता लागू करने, केंद्रीय कर्मियों की तरह राज्य कर्मियों को भी शिशु शिक्षण भत्ता देने पर चर्चा की गयी. वहीं 11 सूत्री मांगों के समर्थन में एक सितंबर को रांची के महाजुटान रैली में भाग लेने का संकल्प लिया गया. सम्मेलन के अंत में सात सदस्यीय प्रखंड कार्यकारिणी समिति सह विभिन्न पंचायत से 17 सदस्यों को प्रखंड कार्यकारिणी समिति गठित हुई जिसमें अध्यक्ष रमेश कुमार ठाकुर, सचिव नवीन निश्चल, उपाध्यक्ष प्रशांत कृष्ण, पवन कुमार सिंह, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष रामेश्वर महतो, गौतम प्रसाद, रंजीत कुमार गुप्ता का चयन किया गया. वहीं कार्यकारिणी सदस्य में प्रयाग प्रसाद, अरविंद कुमार पटेल, अभिषेक कुमार, सतीश कुमार सिंह, कुमारी ज्योति, उर्वशी कुमारी, रंजीत यादव, भागीरथ कुमार, चंद्रकांत महतो, मंसूर अंसारी, संजय कुमार, अमित कुमार, राजेश रविदास, नसीम अंसारी, सुनील कुमार, अनिल कुमार दास, कोलेश्वर महतो का चयन किया गया. सम्मेलन के मुख्य अतिथि के रूप में मिथुन राज, राजेश कुमार सिंह, आनंद शंकर मुख्य रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन अरविन्द कुमार पटेल ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version