Giridih News : बूथ मैनेजमेंट को लेकर दिन भर चली माथापच्ची

Giridih News : बूथ स्तर पर दौड़ती रही गाड़ियां, पहुंचायी गयी चुनाव सामग्री

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 12:20 AM
an image

Giridih News : गिरिडीह जिले के छह विधानसभा क्षेत्र में 20 नवंबर मंगलवार को को मतदान होगा. बूथ मैनेजमेंट के लिए पार्टी के उम्मीदवार व कार्यकर्ता मंगलवार की देर रात तक माथापच्ची करते रहे. गिरिडीह जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में 2393 बूथ हैं. इन बूथों पर 20,58,716 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इन बूथों को मैनेज करने व पोलिंग एजेंटों की व्यवस्था करने में राजनीतिक दलों के जिम्मेदार नेताओं को खूब पसीना बहाना पड़ा. कुछ इलाकों में नाराज कार्यकर्ताओं का मान मनौव्वल का सिलसिला जारी रहा. मंगलवार की सुबह से लेकर देर रात तक विभिन्न बूथों पर राजनीतिक दलों की गाड़ियां दौड़ती रही. बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं तक चुनाव सामग्री पहुंचायी गयी. नये प्रत्याशियों को सभी बूथ पर बैठने के लिए युवकों की खोज में मशक्कत करनी पड़ी. पहली बार भाग्य आजमा रहे प्रत्याशी अनुभव व जानकारी के अभाव में पोलिंग एजेंटों के सामने नतमस्तक नजर आये. वहीं, पुराने प्रत्याशी पूर्व की तरह अपनी व्यवस्था में पहले से ही जुटे हुए थे. शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाकों तक बूथ मैनेजमेंट का दौर चला. विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यालयों के अलावा गुप्त स्थानों पर कार्यकर्ताओं का जुटान लगा रहा. हालांकि, सभी को अपने-अपने क्षेत्र में जाने का निर्देश दिया गया. इसके बाद कार्यकर्ता गंतव्य के लिए रवाना हुए. लगभग सभी बूथ कमेटियों को संबंधित स्थल पर जाकर चुनाव सामग्री उपलब्ध करायी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version